Move to Jagran APP

नोटबंदी के खिलाफ ट्रेन रोककर जगह-जगह प्रदर्शन, सिद्धार्थनगर में पुलिस बर्बरता

उत्तर प्रदेश में जिले-जिले नकदी संकट गहराता जा रहा है। पैसे के लिए लाइन में लगे लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। आज बैंक खुलने पर कई जगह स्थिति विकट हो गई।

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 07 Dec 2016 06:17 PM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2016 05:49 PM (IST)
नोटबंदी के खिलाफ ट्रेन रोककर जगह-जगह प्रदर्शन, सिद्धार्थनगर में पुलिस बर्बरता

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में जिले-जिले नकदी संकट गहराता जा रहा है। पैसे के लिए लाइन में लगे लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। आज बैंक खुलने पर कई जगह स्थिति विकट हो गई। बैंकों में मौजूद कैश लोगों की भीड़ के सामने अपर्याप्त साबित हुआ। इसके बाद नाराज लोगों ने कई बार कई जगह रेल रोककर केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की। कुछ जगह सड़क रोककर प्रदर्शन किया गया। महाराजगंज, देवरिया, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में हालात काफी बिगड़े। हालात बिगड़ते देख कई जगह पुलिस का रवैया भी बर्बर होता नजर आया। इसी बर्बरता की भेंट चढ़ी सिद्धार्थनगर की एक महिला का हाथ टूट गया।

prime article banner

महाराजगंज में गांव से नगर तक आक्रोश, रेल जाम

महाराजगंज के नगर से लेकर देहात तक सुबह से लाइन में लगे लोगों का आक्रोश तब फूट पड़ा जब उन्हें यह पता चला कि अब बैंक में कैश समाप्त हो गया है। आज भारतीय स्टेट बैंक भगीरथपुर में अपराह्न कैश समाप्त होने की सूचना मिलते ही खाताधारक आक्रोशित हो गए। सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने भगीरथपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर कब्जा जमा लिया। ट्रैक पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक बैंक पर कैश की व्यवस्था नहीं हो जाती, वह रेल संचलन आंरभ नहीं होने देंगे। लोगों का आक्रोश देखकर रेल प्रशासन चिंतित हो उठा। कुछ ही देर में नौतनवा-मडुवाडीह के बीच चलने वाली इंटरसिटी भी स्टेशन पर आ कर खड़ी हो गई। ट्रैक जाम करने की सूचना पा कर पहुंची स्थानीय पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर ट्रैक से हटाया। करीब बीस मिनट के बाद लोग ट्रैक से हटे तब जा कर इंटरसिटी को आगे रवाना किया गया। बरगदवा, लेहड़ा, मिठौरा में भी लोगों ने बैंक से भुगतान न होने पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

कैशलेस अर्थव्यवस्था की कोशिश में लगी भाजपा कहीं वोटलेस न हो जाए

लाइन में लगी महिला पर पुलिस बर्बरता

सिद्धार्थनगर के खेसरहां बाजार स्थित पूर्वांचल बैंक पर लाइन लगाई महिलाओं पर पुलिस ने बर्बरता की। सोनमती पत्नी रामवेलास ग्राम नासिरगँज को ड्यूटीरत क्षेत्रीय होमगार्ड अर्जुन प्रसाद ने अपने लोगों को आगे करने के लिए पीटा। गिरने से महिला का हाथ फ्रैक्चर हो गया। जिसका इलाज सीएससी खेसरहा में चल रहा है ।

नोटबंदीः जो नोट नष्ट करने थे, आरबीआइ ने बैंकों को थमा दिए

देवरिया-कसया मार्ग जाम

देवरिया एसबीआइ में पैसा न मिलने से नाराज ग्राहकों ने देवरिया-कसया मार्ग जाम कर दिया । संतकबीरनगर के भारतीय स्टेट बैंक की सेमरियावां शाखा पर कैश न होने से उपभोक्ता भड़क उठे हैं। उन्होंने बस्ती-मेहदावल-कैंपियरगंज-तमकुहीराज (बीएमसीटी) मार्ग जाम कर दिया है। कर्मचारी बैंक पर ताला बंद कर चले गए हैं। लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी खुद आएं तभी जाम समाप्त होगा। पुलिस आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।कुशीनगर के जोकवा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक मंगलवार को भी नही खुला।लगातार कई दिनों से भुगतान नही मिलने पर उमड़ी भीड़ खाली हाथ बैरंग लौट गई।कुछ लोग बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे।

नोटबंदी आजाद भारत में अब तक सबसे बड़ा घोटालाः अरविंद केजरीवाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.