Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश के 77 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को राष्ट्रपति का पदक

छह को विशिष्ट सेवा तथा 71 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया है। इस वर्ष वीरता के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक की श्रेणी में प्रदेश के पुलिसकर्मी का ना

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 26 Jan 2020 01:42 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 01:42 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के 77 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को राष्ट्रपति का पदक
उत्तर प्रदेश के 77 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को राष्ट्रपति का पदक

लखनऊ, जेएनएन। पुलिस सेवा में सराहनीय तथा उत्कृष्ट सेवा करने वाले प्रदेश के 77 अधिकारियों के साथ कर्मियों को राष्ट्रपति का पदक प्रदान किया गया है। इनमें से छह को विशिष्ट सेवा तथा 71 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया है। इस वर्ष वीरता के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक की श्रेणी में प्रदेश के पुलिसकर्मी का नाम शामिल नहीं है।

loksabha election banner

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक पाने वालों में एडीजी जोन आगरा अजय आनन्द, डीजीपी के जीएसओ एडीजी सुनील कुमार गुप्ता, पीएसी मेरठ सेक्टर में तैनात डीआइजी अनिल कुमार राय, डीआइजी रेडियो मुख्यालय सुनीता शर्मा, इटावा में तैनात उपनिरीक्षक गणेश कुमार त्रिवेदी व महोबा के उपनिरीक्षक सुरेंद्र नारायण के नाम शामिल हैं।

सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक पाले वालों में एसपी कन्नौज अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी रमाकांत प्रसाद, देवेश कुमार पांडेय, राम अभिलाष त्रिपाठी, नित्यानंद राय, विजय पाल सिंह, उदय शंकर सिंह, सीओ अजय कुमार, शबीह हैदर, शिव स्वरूप, राम सेवक यादव, उमाशंकर सिंह, एडिशनल एसआरओ अखिलेश चंद्र सक्सेना, लक्ष्मण सिंह, बाबू राम यादव, रेडियो इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर शिव मंगल सिंह, मुहम्मद शरीफ, अरविंद मोहन जायसवाल, लईक अहमद, उपनिरीक्षक रामेश्वर प्रसाद शर्मा, राजेंद्र पाल शर्मा, विजयपाल सिंह, काशीनाथ यादव, ऋषिपाल सिंह, नरेश पाल, विनेश कुमार, मनवीर सिंह, भानु प्रताप सिंह, प्लाटून कमांडर पूरन सिंह, कालीदीन सिंह, आत्मा राम, निरीक्षक अनंत प्रसाद तिवारी, उपनिरीक्षक राधेश्याम, शशि प्रकाश पांडेय, श्यामवीर, मुहम्मद अशकरी, ओम प्रकाश मिश्र, शैलेंद्र कुमार मिश्र, सत्येंद्र सिंह, सुरेश चंद्र, अरुण कुमार, प्रेम शंकर, रेडियो उपनिरीक्षक अशोक कुमार, सदाशिव पांडेय, उपनिरीक्षक मदन गोपाल, पवन कुमार द्विवेदी, राम प्रताप यादव, राम नरेश, सच्चिदानंद खरवार, मुख्य आरक्षी चालक राजवीर सिंह, जय शंकर मिश्र, चंद्रभान यादव, नफे सिंह, वीरेंद्र वीर सिंह, शेख महमूद आलम, कैलाश सिंह, जौहरी प्रसाद, अरुणा श्रीवास्तव, असलामुद्दीन, ओम प्रकाश शर्मा, मदनपाल सिंह, अशोक कुमार, आशाराम वर्मा, अशोक कुमार, हेड आपरेटर राम नरेश, मुख्य आरक्षी राजकुमार सिंह, निरीक्षक अरविंद कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक लवकेश कुमार श्रीवास्तव, शिव कुमार, श्रीप्रकाश द्विवेदी व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नाम शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.