Move to Jagran APP

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट समिट आज से लखनऊ में राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शुक्रवार को लखनऊ दौरे की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।

By Nawal MishraEdited By: Published: Thu, 09 Aug 2018 11:09 PM (IST)Updated: Fri, 10 Aug 2018 08:20 AM (IST)
वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट समिट आज से लखनऊ में राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ
वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट समिट आज से लखनऊ में राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ

लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश के परंपरागत उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान दिलाने और दस्तकारों को उनके घर में ही रोजगार मुहैया कराने के मकसद से शुरू की गई एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के जरिये सूबे की तस्वीर बदलने का महत्वाकांक्षी अभियान शुक्रवार से शुरू होगा।ओडीओपी योजना को धरातल पर उतारने और उसे रफ्तार देने के मकसद से तीन दिवसीय ओडीओपी समिट का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उद्घाटन करेंगे। समिट के दौरान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में ओडीओपी योजना के लाभार्थियों को 1006.94 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक से राजभवन में भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के लखनऊ दौरे की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। 

loksabha election banner

आठ तकनीकी सत्र होंगे 

एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) समिट में चार विषयों से संबंधित आठ तकनीकी सत्र आयोजित किये जाएंगे। प्रत्येक विषय के दो सत्र होंगे। प्रत्येक सत्र की अध्यक्षता विभागीय मंत्री करेंगे। आयोजित होगा।

  • कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण सत्र - 12:30 से 02:00 बजे तक और 03:00 से 04:30 बजे मरकरी हॉल में
  • हस्तशिल्प एवं पर्यटन सत्र - 12:30 से 02:00 बजे तक और 03:00 से 04:30 बजे तक अर्थ हॉल में
  • हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग सत्र - 12:30 से 02:00 बजे तक और 03:00 से 04:30 बजे तक मार्स हॉल में 
  • क्रेडिट एवं फाइनेंस सत्र - 12:30 से
  • 02:00 बजे तक और 03:30 से 04:30 बजे तक ज्युपिटर हॉल में 
  • सभी सत्रों का समापन कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्युपिटर हॉल में शाम 4:45 बजे से होगा।

राष्ट्रपति का कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे - इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगमन
  • 11.00 से 11.10 बजे - ओडीओपी प्रदर्शनी का अवलोकन, दस्तकारों से परिचय और बातचीत
  • 11.12 बजे - मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आगमन
  • 11.13 से 11.15 बजे - दीप प्रज्ज्वलित कर समिट का उद्घाटन
  • 11.15 से 11.18 बजे - सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी का स्वागत भाषण
  • 11.21 से 11.24 बजे - ओडीओपी फिल्म का प्रदर्शन
  • 11.24 से 11.30 बजे - एमओयू का आदान-प्रदान, कॉफी टेबल बुक का विमोचन, ओडीओपी वेबसाइट व टोल फ्री कॉल सेंटर का शुभारंभ, लाभार्थियों को ऋण व टूल किट वितरण, लाभार्थियों से योजना की जानकारी 
  • 11.30 से 11.39 बजे - मुख्यमंत्री का संबोधन
  • 11.39 से 11.48 बजे - राज्यपाल का संबोधन
  • 11.48 से 11.58 बजे - राष्ट्रपति का संबोधन
  • 11.58 से 12.00 बजे - मुख्य सचिव की ओर से धन्यवाद ज्ञापन
  • 12.00 बजे - राष्ट्रपति की इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से रवानगी

नई उत्पादन संस्कृति विकसित करने का इरादा 

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 24 जनवरी को उप्र दिवस पर लखनऊ में ओडीओपी योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों के विशिष्ट उत्पाद चिह्नित किये गए हैं जिन्हें एक नई उत्पादन और विपणन संस्कृति विकसित कर प्रोत्साहन देने का इरादा है। योजना को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में 250 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। सूबे के समेकित विकास के उद्देश्य से तैयार की गई इस योजना को अब ओडीओपी समिट के जरिये जमीन पर उतारने की तैयारी है। ओडीओपी समिट को राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री सत्यदेव पचौरी स्वागत भाषण देंगे। 

चार हजार से ज्यादा लाभार्थियों को ऋण

ओडीओपी समिट के दौरान प्रदेश के 4084 लाभार्थियों को 1006.94 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये जाएंगे। इसमें से 200 करोड़ रुपये के ऋण पत्रों का वितरण राष्ट्रपति के हाथों होगा। बाकी 800 करोड़ रुपये के कर्ज जिलों में प्रभारी मंत्री बांटेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रपति ओडीओपी लाभार्थियों को टूल किट भी बांटेंगे। लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से वह कुछ लाभार्थियों से योजना को लेकर उनके अनुभव की जानकारी भी हासिल करेंगे। 

होगे पांच एमओयू

समिट में राष्ट्रपति की मौजूदगी में पांच एजेंसियों/कंपनियों के साथ करार (एमओयू) होंगे। ओडीओपी के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए राज्य सरकार ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ अनुबंध करेगी। वहीं लघु उद्यमियों को बाजार से पूंजी जुटाने का जरिया सुलभ कराने के लिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ भी एमओयू होंगे। हस्तशिल्पियों को जीरो इफेक्ट-जोरी डिफेक्ट सिद्धांत के आधार पर अपने उत्पाद तैयार करने में मार्गदर्शन देने के लिए राज्य सरकार क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ भी करार करेगी। वहीं हेल्थकेयर के क्षेत्र में दक्ष कामगार तैयार करने के उद्देश्य से उप्र कौशल विकास मिशन और जीई हेल्थकेयर के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित होगा। 

वेबसाइट व टोल फ्री कॉल सेंटर का शुभारंभ

ओडीओपी के तहत चिह्नित उत्पादों के उत्पादन से लेकर बिक्री तक की जानकारी मुहैया कराने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट विकसित की है जिसका शुभारंभ राष्ट्रपति करेंगे। इसके अलावा हस्तशिल्पियों की समस्याओं के निवारण और उनकी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो के लखनऊ स्थित कार्यालय में स्थापित किये गए टोल फ्री कॉल सेंटर का भी वह उद्घाटन करेंगे। समिट में राष्ट्रपति ओडीओपी उत्पादों की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे। समारोह में ओडीओपी उत्पादों पर केंद्रित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। इससे पहले राष्ट्रपति इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी देखेंगे और दस्तकारों से बातचीत भी करेंगे। समिट में आठ तकनीकी सत्र भी आयोजित किये गए हैं। 

जापान से हुई थी शुरुआत 

एक जिला-एक उत्पाद अभियान की शुरुआत जापान में 1979 में हुई थी। जब जापान के ओइटा प्रांत के तत्कालीन गवर्नर मोरिहिको हिरामात्सु ने 'वन विलेज वन प्रोडक्ट' स्कीम शुरू की थी। इस मॉडल को 2001-06 के बीच थाईलैंड में 'वन टैम्बोन वन प्रोडक्ट' के रूप में अपनाया गया। बाद में दुनिया के अन्य देशों जैसे कि इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, चीन आदि में भी इस मॉडल को अमली जामा पहनाया गया। उप्र इस मॉडल को अपनाने वाला देश का पहला राज्य है। 

सीएम और राज्यपाल की मुलाकात 

सीएम और राज्यपाल की मुलाकात के दौरान स्पष्ट हुआ कि एक जनपद एक उत्पाद समिट के उद्घाटन के लिए यहां आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचेंगे। राजभवन में लगभग आधा घंटे रुकने के बाद वह समिट में भाग लेने के लिए निकलेंगे। समिट के बाद राष्ट्रपति फिर राजभवन आएंगे और वहीं दोपहर का भोजन करेंगे। राजभवन में राष्ट्रपति कुछ खास लोगों से मुलाकात भी करेंगे। राष्ट्रपति दोपहर बाद तीन बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.