Move to Jagran APP

वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर करते थे लूट, छह गिरफ्तार Lucknow News

मुख्य अभियुक्त अकील का शूटर अन्य में एडीएम का बेटा और मुन्ना बजरंगी का रिश्तेदार। सुलतानपुर में पेट्रोल पंप लूटने के लिए की थी रेकी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 09:10 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jun 2019 02:38 PM (IST)
वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर करते थे लूट, छह गिरफ्तार Lucknow News
वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर करते थे लूट, छह गिरफ्तार Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। कृष्णानगर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीमों ने छह ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो वारदात के दौरान पुलिस से बचने के लिए मोबाइल फोन के बजाय वॉकी-टॉकी से आपस में बातचीत करते थे। सभी योजना बनाकर राजधानी के गुडंबा समेत प्रदेशभर में कई लूटपाट व डकैती की घटनाएं कर चुके हैं। सुलतानपुर में एक पेट्रोल पंप को लूटने वाले थे, रेकी भी कर चुके थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

prime article banner

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों में मुख्य अभियुक्त राजाजीपुरम निवासी अभय वर्मा छोटू लोधी हत्याकांड में वांछित था। वह श्रवण साहू हत्याकांड को अंजाम देने वाले अकील का शूटर भी है। दूसरा लुटेरा आजमगढ़ निवासी यथार्थ सिंह उर्फ यश ठाकुर शाहजहांपुर में तैनात एडीएम पंचायत नरेंद्र सिंह का बेटा है। वहीं तीसरा लुटेरा सुलतानपुर निवासी राज सिंह जेल में मारे गए मुन्ना बजरंगी के साढ़ू का बेटा है। इसके अतिरिक्त गिरोह के अन्य सदस्यों में चिनहट निवासी रवि रावत उर्फ किशन, उत्तराखंड निवासी सचिन सक्सेना व चिनहट निवासी संदीप रावत हैं। सभी के खिलाफ लूटपाट, डकैती, हत्या, जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

जेल में हुई थी मुलाकात 

स्वॉट टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक पकड़े गए लोगों में शूटर अकील की राज से मुलाकात जेल में हुई थी, इसी कड़ी में पकड़े गए अन्य अभियुक्तों से भी उनकी मुलाकात हुई। जेल से छूटते ही गिरोह बनाकर सभी लूट, डकैती, हत्या समेत अन्य जघन्य वारदातों को भी अंजाम देने लगे। 

लूट का ये सामान हुआ बरामद 

अभियुक्तों के कब्जे से इकाना स्टेडियम के पास से लूटी गई ब्रेजा कार, हुसैनगंज से चोरी की गई बाइक, जिसे फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी कागजात तैयार कराकर उसक रंग बदलकर घटनाओं में इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त दो पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो तमंचे, 35 कारतूस, दो वायरलेस हैंडसेट, लूट की घटना में प्रयुक्त चाकू, 13080 रुपये, छह मोबाइल फोन, चार कूटरचित फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किए हैं। पुलिस ने अनुसार सभी लुटेरों को अलीनगर सुनेहरा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम को एसएसपी करेंगे पुरस्कृत

एसएसपी ने स्वॉट टीम के प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह, सर्विलांस सेल के प्रभारी एनेद्दीन व कृष्णानगर थाने के दारोगा तेजप्रताप सिंह, सिपाही सुनील राय, प्रमोद पांडेय, सूरज तिवारी व मनोज श्रीवास्तव, कौशलेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.