Move to Jagran APP

Hakim Murder Case of Ambedkarnagar: मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हत्यारोपित, एन्काउंटर में सिपाही समेत दो बदमाश घायल

अंबेडकरनगर में एन्काउंटर में पकड़े गए हकीम हत्याकांड के आरोपित सिपाही समेत दो बदमाश घायल।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 26 Jul 2020 07:00 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2020 07:00 AM (IST)
Hakim Murder Case of Ambedkarnagar:  मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हत्यारोपित, एन्काउंटर में सिपाही समेत दो बदमाश घायल
Hakim Murder Case of Ambedkarnagar: मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हत्यारोपित, एन्काउंटर में सिपाही समेत दो बदमाश घायल

अंबेडकरनगर, जेएनएन। हसंवर कस्बा में गत 24 जुलाई को दिनदहाड़े हकीम की दो बांके से गला काटकर हत्या मामले के दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दोनों आरोपित मशरूफ व शादाब के साथ सिपाही सुधीर सिंह को भी गोली लगी हैं। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल से बाकक,तमंचा व कारतूस पुलिस ने बारामद किया है।

loksabha election banner

यह था मामला 

बता दें कि हंसवर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी हकीम  हबीबुर्रहमान घर में स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो युवक पहुंचे और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जिससे घबराकर हबीबुर्रहमान भागते हुए पास के ही एक मकान में घुस गए। पीछे से बदमाश भी घर में घुस कर उसके ऊपर बांके से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि घर के बाहर खड़ा बदमाश अपने दोनों हाथों में पिस्टल लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था ताकि लोग घरों से बाहर न निकल सकें।

इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश युवक कुछ पिस्टल लहराते हुए आरोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए।  इस मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। घटना के पीछे हकीम के पुत्र का आरोपित के परिवार की लड़की के साथ प्रेम विवाह करना बताया जा रहा है । फिल्मी अंदाज में की गई इस हत्या का घटनाक्रम सीसी कैमरे में कैद हुआ है जिसके बाद पुलिस मुख्य हत्यारों को गिरफ्तार करने की में जुटी हुई थी शनिवार की देर रात लगभग 12 बजे हंसवर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगे।

पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने  बसखारी रोड पर सेमरा नसीरपुर के किनारे से  ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला तो दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई इसमें मोटरसाइकिल सवार मशरूफ व शादाब के साथ सिपाही सुधीर सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम का नेतृत्व सीओ टांडा अमर बहादुर कर रहे थे। थानाध्यक्ष हंसवर प्रदीप सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी इस आपरेशन में शामिल रहे।  एसपी आलोक प्रियदर्शी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्दी पूरे मामले का राजफास  कर दिया जाएगा। घायल शादाब व मशरूफ चाचा-भतीजा हैं।शेष अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस टीम लगी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.