Move to Jagran APP

वर्दी उतरवाने की धमकी देकर नोचा बैज-सिपाही को पीटा, ऐसे निकाली रसूखदारों की अकड़ Lucknow News

लखनऊ में युवकों ने सरेआम की दबंगई पुलिस ने किया गिरफ्तार युवक की पिटाई कर रहे रईसजादों को किया गिरफ्तार

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 03:18 PM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 03:18 PM (IST)
वर्दी उतरवाने की धमकी देकर नोचा बैज-सिपाही को पीटा, ऐसे निकाली रसूखदारों की अकड़ Lucknow News
वर्दी उतरवाने की धमकी देकर नोचा बैज-सिपाही को पीटा, ऐसे निकाली रसूखदारों की अकड़ Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में सफारी सवार रसूखदारों ने अलीगंज थाने में तैनात सिपाही को बीच सड़क दौड़ाकर पीटा। वर्दी फाडऩे के साथ ही बैज तक उखाड़ दिए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी इन दबंगों ने हमला कर दिया। आरोपितों में शामिल दो दीवान पुत्रों ने खुद को इंस्पेक्टर का रिश्तेदार बताकर अर्दब में लिया और वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। आसपास के तीन थानों की पुलिस बुलाकर स्थिति को काबू किया गया। किसी तरह पांचों को पकड़कर हवालात में डाला गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया। 

loksabha election banner

यह है मामला 
दरअसल, बलरामपुर जिले के उतरौला में  प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पुष्कर रविवार रात दस बजे कपूरथला चौराहा से पैदल गुजर रहे थे।  तभी उनकी नजर बीच सड़क स्कूटी सवार युवक पर पड़ी, जिसे कुछ दबंग पीट रहे थे। धर्मेंद्र ने इस घटना का विरोध किया। इस पर युवक को पीट रहे वैभव और अशोक ने तीन साथियों प्रखर, मनोज और अरविंद को बुला लिया। तीनों सफारी से पहुंचे और बीच चौराहे पर वाहन फिल्मी स्टाइल में खड़ा कर दिया। सभी युवक को छोड़कर धर्मेंद्र को पीटने लगे और उनकी चेन लूटने का भी प्रयास किया। शिक्षक को पिटाई से रोकने पहुंचे अलीगंज थाने के सिपाही महेश कनौजिया को दबंगों ने थप्पड़ जड़ दिए। सिपाही को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। दबंगों ने उनकी वर्दी फाड़कर बैच नोच लिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दबंगों ने उन पर भी हमला कर दिया। दहशत होते देख चौराहे की दुकानें बंद हो गई। इस मामले में पांच हमलावरों पर एक एफआइआर कपूरथला चौकी प्रभारी राजेश कुमार और दूसरी पीडि़त शिक्षक की ओर से अलीगंज थाने में दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार युवकों का पुराना आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। 

रात भर दबाव डालने की कोशिश
इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ निवासी दीवान राजेश सिंह का बेटा वैभव सिंह, मडिय़ांव निवासी दीवान नरेश यादव का बेटा मनोज यादव व मडिय़ांव के प्रखर गुप्ता, उन्नाव के अरविंद कुमार, अमेठी के अशोक सिंह हैं। पांचों अभियुक्त अलीगंज स्थित सैमसंग मोबाइल फोन के शोरूम में काम करते थे। मौके से मिली दबंगों की सफारी, स्कूटी व एक बाइक को सीज किया गया है। हालांकि रात भर मामले को दबाने की भी कोशिश होती रही। 

कुछ में कार्रवाई तो कुछ रसूख के चलते छूट गए

  • तीन जनवरी 2013 : एयरपोर्ट के पास जमीन संबंधी विवाद में खूनी संघर्ष, पुलिस पर पथराव व पिटाई में 13 पुलिसकर्मी घायल हुए। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ 
  • 31 दिसंबर 2013 : निरालानगर ओवरब्रिज पर अलीगंज पुलिस टीम पर हमला, आरोपितों पर कार्रवाई कोई नहीं।
  • 10 फरवरी 2014 : हसनगंज कोतवाली में मामूली विवाद में रसूखदार ने महिला पुलिसकर्मी की कुर्सी पर लात मारकर उसे गिरा दिया, धमकी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
  • 19 सितंबर 2014 : आशियाना थाने के सिपाही कमल कुमार और वेद प्रकाश को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। थाने में दारोगा से अभद्रता की। कोई कार्रवाई नहीं
  • 15 मार्च 2017 : गायत्री प्रसाद प्रजापति को कोर्ट में ले जाने के दौरान उनके समर्थकों ने क्राइम ब्रांच के एक सिपाही की पिटाई कर दी थी। कोई कार्रवाई नहीं
  • एक मार्च 2017 : लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्कालीन चौकी प्रभारी अभय कुमार की पुलिस चौकी के भीतर घुसकर एक छात्र नेता ने पिटाई कर दी। कार्रवाई हुई। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.