Move to Jagran APP

Terrorists in UP: 150 से अधिक वाट्सएप ग्रुप पर संदेश देते थे दहशतगर्द, जनसंख्या बढ़ाओ, जितना पैसा लगे लगाओ

Terrorists in UP कट्टरपंथी ग्रुप से जुड़े वाट्सएप ग्रुप पर यह लोग गैर मुस्लिम धर्मों के लिए आग उगलते थे। उनके बारे में बहुत अभद्र टिप्पणी करते थे। युवाओं को सीधे यह संदेश देते थे कि गैर मुस्लिम युवाओं और महिलाओं को अपने साथ किसी हाल में जोड़ो।

By Vikas MishraEdited By: Published: Tue, 27 Sep 2022 03:01 PM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 03:01 PM (IST)
Terrorists in UP: 150 से अधिक वाट्सएप ग्रुप पर संदेश देते थे दहशतगर्द, जनसंख्या बढ़ाओ, जितना पैसा लगे लगाओ
दहशतगर्दों ने 150 से अधिक वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेजते थे

Terrorists in UP: लखनऊ, जागरण संवाददाता। एसडीपीआइ नेता मो. अहमद बेग और पीएफआइ प्रदेश अध्यक्ष मो. वसीम ने के साथ ही इनसे जुड़े अन्य लोगों ने 150 से अधिक वाट्सएप ग्रुप मोबाइल पर बना रखे थे। इन ग्रुपों में लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, उन्नाव के साथ ही मथुरा, काशी के अलावा पूर्वांचल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों और सीमांचल बिहार तक के हजारों युवाओं को जोड़ रखा था। उन्हें जेहाद और कट्टरता का पाठ ग्रुप पर पढ़ाते थे। यह राजफाश इनके पास से बरामद मोबाइल से हुआ है।

loksabha election banner

अपनी जनसंख्या बढ़ाओ जितना रुपया लगे लगाओ : कट्टरपंथी ग्रुप से जुड़े वाट्सएप ग्रुप पर यह लोग गैर मुस्लिम धर्मों के लिए आग उगलते थे। उनके बारे में बहुत अभद्र टिप्पणी करते थे। युवाओं को सीधे यह संदेश देते थे कि गैर मुस्लिम युवाओं और महिलाओं को अपने साथ किसी हाल में जोड़ो। उन्हें अपनी ही तरह बनाओ। कैसे ही हो अपनी जनसंख्या बढ़नी चाहिए। अधिक से अधिक लोगों का मतांतरण कराओ। उन्हें नौकरी, रुपयों और अन्य गैर मुस्लिम धर्मों के लोगों को यह काफिर कहते थे। मुस्लिम युवाओं को लव जिहाद के लिए उकसाते थे।

कुकर बम बनाने में एक्सपर्ट है अब्दुल मजीद : एसटीएफ द्वारा रविवार रात विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार पीएफआइ सदस्य अब्दुल मजीद कुकर बम बनाने में एक्सपर्ट है। उसके एक साल पहले काकोरी से गिरफ्तार आतंकी मिनहाज से बहुत करीबी संबंध थे। मजीद काकोरी के महिपतमऊ का रहने वाला है। मिनहाज की गिरफ्तारी के बाद वह एसडीपीआइ नेता मो. अहमद बेग से जुड़ गया। मजीद भी इंटरनेट मीडिया पर गैर मुस्लिम धर्मों के आपत्तिजनक टिप्पणी करता था। इस आरोप में उसे 2020 गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.