Move to Jagran APP

विश्व योग दिवस पर आज राजधानी योगमय, मंत्री आशुतोष टंडन ने भी लिया हिस्सा Lucknow News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रशासन का प्लान। शहर के सभी प्रमुख पार्को में सुबह छह से आठ बजे तक योग। 11 पार्क दो घंटे योग पांच हजार लोग।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 09:18 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2019 09:48 AM (IST)
विश्व योग दिवस पर आज राजधानी योगमय, मंत्री आशुतोष टंडन ने भी लिया हिस्सा Lucknow News
विश्व योग दिवस पर आज राजधानी योगमय, मंत्री आशुतोष टंडन ने भी लिया हिस्सा Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। हर साल की तरह इस बार भी शुक्रवार को लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में योग को बढ़ावा मिला। सुबह पांच बजे से ही श‍हरवा‍सी पार्कों में पहुंचकर योग करने में जुट गए। इसी कड़ी में अरविंदो पार्क में आयोजित योग शिविर में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन पहुंचे और योग के प्रति लोगों का उत्साहवर्धन किया।

loksabha election banner

बता दें, 21 जून का दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। इसी कारण 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जाता है। माना जाता है कि योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया।

 

11 पार्क, दो घंटे योग, पांच हजार लोग

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक, पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रशासन द्वारा योग पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसमें करीब पांच हजार प्रतिभागियों के शामिल होने का अनुमान है। प्रत्येक पार्क में एक एक चिकित्साधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी भी प्रतिभागी को अव्यवस्था नहीं हो। 

 

यहां योग का प्रयोग 

  • रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी और उनकी फैमिली ने एक साथ योग किया। 

  • लविवि में छात्रों और टीचर्स ने एक साथ योग में शामिल हुए। 
  • बेगम हजरतमहल पार्क में स्‍कूल ड्रेस में बच्चों ने योग शिविर में हिस्‍सा लिया। 

  • इंदिरा नगर अरविंदो पार्क फैजाबाद रिंग रोड में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी लोगों के साथ योग में शामिल हुए। 

  • सेंट फ़िडेलिस कॉलेज विकासनगर में एनसीसी कैंप में 500 कैडेट्स ने योग किया। 
  • गोमती नगर पीएचडी चैंबर, ओमेक्स सिटी व इंदिरा नगर स्मृति बिहार पार्क में लोगों में योग को लेकर उत्साह दिखाई दिया। 

    • कैसरबाग बस स्टेशन के अंदर ही यात्रियों ने योग किया। 
  • बेगम हजरतमहल पार्क
  • बुद्धा पार्क डालीगंज
  • नींबू पार्क बड़ा इमामबाड़ा,
  • राजाराम पाल पार्क कैसरबाग बारादरी
  • डॉ बंधु पार्क सेक्टर 10 इंदिरा नगर
  • कारगिल शहीद पार्क रेजीडेंसी
  • झंडे वाला पार्क अमीनाबाद
  • राम मनोहर लोहिया पार्क गोमती नगर
  • जनेश्वर मिश्र पार्क गोमतीनगर
  • ग्रीन पार्क विपुल खंड गोमती नगर

 

शहर के विभिन्न संस्थानों व अस्पतालों में भी योग दिवस की झलक 

  • क्वीन मेरी हॉस्पिटल द्वारा कंवेंशन सेंटर में सुबह सात बजे।
  • डफरिन हॉस्पिटल में सुबह आठ बजे।
  • झलकारी बाई हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे।
  • डॉ. राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय के ओपीडी हॉल में सुबह छह बजे।
  • बलरामपुर हॉस्पिटल की न्यू ओपीडी में सुबह 6:30 बजे।
  • अब्दुल अजीज सभागार, स्टेट तकमील उचिब कॉलेज एवं चिकित्सालय में सुबह छह बजे।
  • लखनऊ कैंसर संस्थान में दोपहर तीन बजे।
  • सीएमएस कानपुर रोड शाखा में सुबह छह बजे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.