Move to Jagran APP

पेंशनर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जीवित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड से होगा अपडेट

जवाहर भवन के मुख्य कोषागार अधिकारी एसके गुप्ता ने पेंशनराें की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण भी किया। उन्होंने बताया कि कोषागार की ओर से असहाय पेंशनरों के घर जाकर जीवित प्रमाण पत्र लेने की सुविधा है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 08:34 AM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 12:14 PM (IST)
पेंशनर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जीवित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड से होगा अपडेट
कोषागार की ओर से ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र देने की सुविधा दी गई है।

लखनऊ, जेएनएन। सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को वर्ष में एक बार जीवित प्रमाण पत्र देना होता है। कोरोना संक्रमण काल को देखने हुए कोषागार की ओर से ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र देने की सुविधा दी गई है। कोई भी पेंशनर घर के पास साइबर कैफे या जन सुविधा केंद्र से कोषागार की वेबसाइट जेईईवीएएनपीआरएएमएएएन.जीओवी.आइएन ऑनलाइन प्रमाण पत्र दे सकते हैं। ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनते ही वह सीधे कोषागार में दिखने लगेगी जहां से आपकी पेंशन जाती है। इस समय जीवित प्रमाण पत्र देने के लिए राजधानी के जवाहर भवन व कलेक्ट्रेट कोषागार में पेंशनरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कोषागार की ओर से असहाय पेंशनरों के घर जाकर भी जीवित प्रमाण पत्र लेने की सुविधा है, इसके लिए एक प्रार्थना पत्र देना होता है। पेंशनरों के सामने आने वाली समस्याओं और पेंशन बढ़ोतरी, डीए समेत अन्य देयों में हो रही लेटलतीफी और अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए जवाहर भवन के मुख्य कोषागार अधिकारी एसके गुप्ता ने पेंशनराें की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण भी किया।

loksabha election banner

प्रश्न-ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र कैसे दिया जाएगा? अशोक कुमार श्रीवास्तव, इंदिरानगर

उत्तर- घर के नजदीक साइबर कैफे या जन सुविधा केंद्र पर कोषागार की वेबसाइट जेईईवीएएनपीआरएएमएएएनण्जीओवी.आइएन से सीधे जीवित प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है। आपको किसी तरह का प्रिंट भी जमा नहीं करना है।

प्रश्न-रिवाइज पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि सभी दस्तावेज जमा कर चुके हैं? सूर्य मणि त्रिपाठी, गोमतीनगर

उत्तर-आपके सभी दस्तावेज जमा हैं ताे आपकी पेंशन शीघ्र ही आपके खाते में भेज दी जाएगी।

प्रश्न- मैं रेलवे से रिटायर हुआ हूं, लेकिन पेंशन नहीं आ रही है, क्या करें? राम प्रसाद, आनंद नगर

उत्तर-रेलवे की पेंशन केंद्र सरकार से आती है जो सीधे बैंक में भेजी जाती है, आप अपने बैंक या फिर रेलवे से संपर्क करें तो बेहतर होगा।

प्रश्न-टैक्स के लिए पुरानी या नई ऑडिट रिपोर्ट दी जाएगी। गुलाम अब्बास, मड़ियांव

उत्तर- आपको नई ऑडिट रिपोर्ट देनी पड़ेगी, उसी से टैक्स कटेगा।

प्रश्न-मेरे पिता जी का निधन हो गया है, माता जी को कैसे पेंशन स्थानांतरि होगी? अर्सित, चौक

उत्तर- अपने पिता का मृत्य प्रमाण पत्र और माता का आधार कार्ड व बैंक खाता संख्या और प्रार्थना पत्र कोषागार में जमा कर दें। पेंशन स्थानांतरित हो जाएगी।

प्रश्न- पेंशन में कटौती के 15 साल बीत गए, उसका पैसा कब मिलेगा? राजवती, आलमबाग

उत्तर- आपने सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं तो अपने आप ऑनलाइन आपके खाते में कटौती का लाभ पहुंच जाएगा।

प्रश्न--मैं राजस्थान से सेवानिवृत्त हुआ हूं और वहां बढ़ी पांच फीसद पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्या करें? राम नारायण चौबे, बलिया

उत्तर-रास्थान सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के नियम अलग-अलग हैं। यदि वहां बढ़ोतरी हुई है तो हम कोषागर के माध्यम से जानकारी लेकर लाभ दिलाएंगे।

प्रश्न- मैने एक सप्ताह पहले जीवित प्रमाण पत्र जमा कर दिया था, कब तक अपडेट होगा? आशुतोष मिश्रा, त्रिवेणी नगर

उत्तर-आपका जीवित प्रमाण पत्र अपलोड हो गया है। एक दो दिनों में पेंशन आपके खाते में चली जाएगी।

प्रश्न- मैं पॉलीटेक्निक से सेवानिवृत्त हुआ और मेरी पेंशन हरदोई कोषागार में नहीं आ पा रही है? राम गुलाम तिवारी, संडीला, हरदोई

उत्तर-आपके सारे दस्तावेज यदि विभाग की ओर से हरदोई कोषागार को भेजा गया है और यदि पेंशन रिवाइज नहीं हो रही है तो इसकी जानकारी मैं करूंगा। पेंशन का लाभ कोई रोक नहीं सकता।

प्रश्न-बैेक ऑफ बड़ौदा में मेरी बैंक समायोजित हो गई, लेकिन पेंशन नही आ रही है क्या करें? रवींद्र कुमार, बख्शी का तालाब

उत्तर- बैंक का नाम बदलने से खाता संख्या बदल गई होगी। आप नए खाते के साथ कोषोगार में प्रार्थना पत्र दे दें। एक सप्ताह में पेंशन आपके खाते में जाने लगेगा

प्रश्न-मेरी माता जी की आयु 80 साल हो गई है, अतिरिक्त लाभ कैसे मिलेगा? दीपक त्रिपाठी, गोमती नगर

उत्तर-आपकी माता जी को पारिवारिक पेंशन का लाभ मिल रहा है। 80 साल होने का कोई प्रमाण पत्र देकर आप इसका लाभ पा सकते हैं।

इनका रखें ध्यान

  • कोई पेंशनर साइबर कैफे या फिर घर में थम इंप्रेशन डिवाइस के माध्यम से ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र दे सकता है।
  • कोषागार की ओर से किसी भी पेंशनर से ओटीपी नहीं मांगी जाती है। ऐसे में किसी को भी आेटीपी न दें। ऐसे करके आप अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं।
  • पेंशनर अपने बैंक के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पत्र भेज सकते हैं, बैंकथम इंप्रेशन के साथ कोषागार को प्रमाण पत्र भेजेगा।
  • बाहर जिले में रहने वाले पेंशनर वहां के कोषागार के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पत्र भेज सकते हैं।
  • कोषागार के संबद्ध कार्यालयों के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पत्र भेजा जा सकता है।
  • पेंशन से संबंधित समस्या होने पर आप 8765923765-766 व 767 पर कार्यालय के समय फोन करके जानकारी ले सकते हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.