Move to Jagran APP

ट्रेन के महंगे किराए से मोहभंग, डॉयनामिक फेयर पर बढ़ी विमान यात्रा

आठ जनवरी से ट्रेन में 40 से 60 फीसद सीटें खाली जागरण संवाददाता, लखनऊ : विमान के बराबर त

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Jan 2018 06:47 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jan 2018 06:47 PM (IST)
ट्रेन के महंगे किराए से मोहभंग, डॉयनामिक फेयर पर बढ़ी विमान यात्रा
ट्रेन के महंगे किराए से मोहभंग, डॉयनामिक फेयर पर बढ़ी विमान यात्रा

शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर और राजधानी एक्सप्रेस में घट गए यात्री

prime article banner

आठ जनवरी से ट्रेन में 40 से 60 फीसद सीटें खाली

जागरण संवाददाता, लखनऊ :

विमान की तरह मांग के अनुसार किराया बढ़ाकर शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी और हमसफर एक्सप्रेस में सफर कराना अब रेलवे के लिए चुनौती बन गया है। विमान के न्यूनतम किराए में यात्री दिल्ली जाना अधिक पसंद कर रहे हैं। इसका कारण ट्रेन के बराबर ही किराए में विमान का आरामदायक सफर है।

दरअसल शताब्दी एक्सप्रेस का एसी चेयरकार का टिकट 1340 रुपये में मिलता है। जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1955 रुपये है। ऐसे में फ्लेक्सी फेयर देने के बावजूद यात्रियों को 6:40 घंटे की यात्रा में 15 घंटे का समय लग रहा है। शताब्दी एक्सप्रेस सामान्य दिनों में ही 6:40 घंटे का समय लेती है। लेकिन ट्रेन में खानपान को लेकर आए दिन शिकायतें आ रही हैं। लखनऊ से दिल्ली तक विमान का सफर एक घंटे का है। जबकि ट्रेन से उनको विमान के बराबर किराया देकर 6:40 घंटे का सफर करना पड़ता है। यही कारण है कि शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या में पिछले चार दिनों में गिरावट आई है। इस ट्रेन की सात जनवरी तक की वेटिंग 121 से कम होकर 30 तक पहुंच गई है। रेलवे को इसके चलते नुकसान उठाना पड़ेगा।

---------------------

22 जनवरी को विमान का किराया

गो एयर --1657

एयर विस्तारा-1663

इंडिगो एयरलाइंस-1709

एयर इंडिया 1825

जेट एयरवेज -2154

नोट : लखनऊ से दिल्ली के लिए विमान का यह किराया आठ जनवरी को उपलब्ध था।

---------------

इतना है ट्रेन का किराया

ट्रेन एसी 1 एसी 2 एसी 3

12435 राजधानी 2480 2130 1495

12571 हमसफर - - 1420

12003 शताब्दी 1955 - -

-----------------

तिथि उपलब्ध सीटें

चेयरकार एक्जक्यूटिव

8 293 22

9 541 28

10 556 48

11 680 47

12 556 22

13 626 27

--------------------

यहां भी महंगा पड़ा महंगा किराया

शताब्दी एक्सप्रेस ही नहीं डॉयनामिक फेयर के नाम पर अधिक किराए वाली राजधानी एक्सप्रेस और आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को भी यात्री ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। आठ जनवरी को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस एसी थर्ड में 60 और एसी फ‌र्स्ट की चार सीटें खाली हैं। जबकि गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस एसी थर्ड की 509 सीटें खाली हैं।

--------------------

अन्य ट्रेनों में भी कम हुई वेटिंग

ठंडी के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा है। आठ जनवरी को नई दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस में एसी थर्ड की 50 सीटें खाली हैं। जबकि कैफियात एक्सप्रेस की एसी थर्ड में तीन, लखनऊ मेल की एसी फ‌र्स्ट की एक सीट खाली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.