Pandit Birju Maharaj: पंडित बिरजू महाराज लखनऊ में रहकर सिखाना चाहते थे कथक, जानें- इतिहास
Pandit Birju Maharaj पंडित बिरजू महाराज ने कथक की एक ऐसी शैली विकसित की है जिसमें तांडव की प्रखरता और लास्य की काेमलता दोनों का सुंदर समावेश है। किशोरावस्था में वह लखनऊ से दिल्ली तो पहुंच गए लेकिन हमेशा अपने शहर के ही होकर रहे।