रायबरेली की आरेडिका में ओएसडी बनीं पद्मश्री सुधा सिंंह, स्क्रीन पर हुआ खेल उपलब्धियों का प्रदर्शन
आरेडिका महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव ने खिलाडिय़ों को सुधा की उपलब्धियों से प्रेरणा लेने की सीख दी। कहा कि उनके पदभार संभालने से आरेडिका में खेलकूद के क्षेत्र में अच्छी प्रगति होगी। आवासीय परिसर और रायबरेली क्षेत्र के बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त हो सकेगा।