Move to Jagran APP

कलाकारों की मदद के लिए सजा ऑनलाइन संगीत समारोह, जाने-माने बॉलीवुड गीतकार और संगीतकारों ने बढ़ाया हौसला

कलाकारों की मदद के लिए ऑनलाइन संगीत समारोह की महफिल सजी। एक से बढ़कर कलाकारों ने मदद की अपील की। संस्कार भारती की ओर से शुक्रवार को पीर पराई जाणे रे आयोजन हुआ। शास्त्रीय गायक पंडित साजन मिश्रा ने कहा कि रोज कमाने खाने वालों पर संकट है।

By Rafiya NazEdited By: Published: Sat, 10 Jul 2021 01:56 PM (IST)Updated: Sat, 10 Jul 2021 01:56 PM (IST)
कलाकारों की मदद के लिए सजा ऑनलाइन संगीत समारोह, जाने-माने बॉलीवुड गीतकार और संगीतकारों ने बढ़ाया हौसला
संस्कार भारती की ओर से 'पीर पराई जाणे रे' आयोजन से उठी सहायता की अपील।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। कोरोना ने कलाकारों के सामने अस्तित्व बचाए रखने का संकट खड़ा कर दिया है। कोई कम तो कोई ज्यादा, पर हर कलाकार किसी न किसी रूप में कोरोना के कारण प्रभावित जरूर हुआ है। ऐसे ही कलाकारों की मदद के लिए ऑनलाइन संगीत समारोह की महफिल सजी। एक से बढ़कर कलाकारों ने मदद की अपील की। संस्कार भारती की ओर से शुक्रवार को 'पीर पराई जाणे रे' आयोजन हुआ।

loksabha election banner

सूत्रधार की भूमिका में लोक गायिका मालिनी अवस्थी और गीतकार मनोज मुंतशिर ने आयोजन का उद्देश्य बताते हुए संवेदना का यह अनूठा उत्सव शुरू किया। शास्त्रीय गायिका सुमित्रा गुहा साथी कलाकारों के साथ संस्कार भारती का ध्येय गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि कलाकार हैं तो कला है, कला है तो देश है। प्रख्यात सरोद वादक अमजद अली खान ने भी जरूरतमंद कलाकारों के लिए सुरमयी अपील की। गायक शंकर महादेवन ने वैष्णवजन भजन सुनाया। शास्त्रीय नृत्य कलाकार पदमा सुब्रमण्यम ने भी मदद के लिए आगे आने की अपील की।

शास्त्रीय गायक पंडित साजन मिश्रा ने कहा कि रोज कमाने खाने वालों पर संकट है। कला से ही देश की पहचान है, कला को जीवित रखने के लिए कलाकारों की मदद जरूरी है। कथक गुरु पंडित बिरजू महाराज ने भी सरकार से कलाकारों की मदद के लिए अनुरोध किया। गायिका मधु श्री ने कभी नीम नीम कभी शहद शहद... गीत सुनाया।

आनलाइन संगीत समारोह के जरिए झारखंड की ग्राम्य संस्कृति का भी आनंद उठाने को मिला। राकेश साईं बाबू ने छऊ नृत्य पेश किया। डा रेखा राज मोहिनीअटटम प्रस्तुति दी। वरिष्ठ भरतनाट्यम कलाकार डा सरोजा वैद्यनाथन ने भी प्रस्तुति से कलाकारों की मदद का संदेश दिया। गायक सुरेश वाडेकर ने ए जिंदगी गले लगा ले... गीत सुनाया।

भरतनाट्यम व ओडिसी नृत्य गुरु सोनल मान सिंह ने कहा कि कला मुरझाने लगती है तो हमारी संस्कृति भी मुरझाने लगेगी। कला के संरक्षण के लिए कलाकारों की मदद जरूर करें। भजन गायक पदमश्री अनूप जलोटा ने भक्ति गीत सुनाए।

राजस्थान से लोक गायक अनवर खान मांगणियार ने भी सुरमयी अपील की। गायक कैलाश खेर ने कहा कि भारत दानियों का देश है, कलाकारों की मदद के लिए आगे आएं।

गयिका ऋचा शर्मा ने छाप तिलक सब छीनी... सुनाया। हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने भी अपनी बात रखी।

निर्देशक एवं पटकथा लेखक प्रकाश झा ने कहा कि कलाकार गंभीर आर्थिक और मानसिक संकटों से ग्रस्त है। उनका सहयोग करें। उनकी चुनौतियों को कम करें।

गायक सोनू निगम ने अभी मुझ में कहीं बाकी थोड़ी सी है जिंदगी... गीत सुनाया और कहा कलाकारों की समृद्धि के लिए योगदान दें। गायक दलेर मेहंदी और बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी ने भी सहायता का संदेश दिया।

सूफी गायक हंस राज हंस ने प्यार नहीं है सुर से जिसको... गीत सुनाया और कहा देश में किसी भी तरह की मुसीबत आए तो हम फंड रेजिंग के लिए कलाकारों की मदद लेते हैं, अब कलाकार को मदद की जरूरत है, उनकी सहायता की जाए। गायक हरिहरण, मोहन वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट और फिल्म निर्देशक एवं पटकथा लेखक डा चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मदद के लिए आगे आए। गायिका अनुराधा पौडवाल ने वैष्णजन भजन प्रस्तुत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.