Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश में सूचना के अधिकार में अब कीजिए ऑनलाइन आवेदन, दस विभाग में पायलट प्रोजेक्ट

आवेदन के साथ लगने वाला दस रुपये का शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा। एक महीने में सूचना न मिलने पर प्रथम अपील भी ऑनलाइन की जा सकेगी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 05:06 PM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 06:10 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में सूचना के अधिकार में अब कीजिए ऑनलाइन आवेदन, दस विभाग में पायलट प्रोजेक्ट
उत्तर प्रदेश में सूचना के अधिकार में अब कीजिए ऑनलाइन आवेदन, दस विभाग में पायलट प्रोजेक्ट

लखनऊ [शोभित श्रीवास्तव]। प्रदेश में सूचना के अधिकार के तहत अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले 10 विभागों में आरटीआइ के आवेदन पत्र ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया है।

loksabha election banner

इस आवेदन के साथ लगने वाला दस रुपये का शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा। एक महीने में सूचना न मिलने पर प्रथम अपील भी ऑनलाइन की जा सकेगी। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वेबपोर्टल का उद्घाटन करेंगे।

दरअसल, अभी आरटीआइ के तहत सूचना पाने के लिए आवेदन हार्ड कॉपी में विभाग के जन सूचना अधिकारी के पास किए जाते हैं। आवेदन डाक के जरिए भी स्वीकार होते हैं। काफी समय से लोग ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मांग कर रहे थे। इसी को देखते हुए सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 10 विभागों से इसकी शुरुआत की है। सरकार ने इसके लिए वेबपोर्टल (rtionline.up.gov.in) बना दिया है।

पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसमें बचे हुए अन्य विभागों को भी चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए ईमेल आइडी व मोबाइल नंबर जरूरी है। वेबपोर्टल पर 'सब्मिट रिक्वेस्ट' क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा इसमें ईमेल आइडी व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र का तय प्रारूप खुल जाएगा। वर्तमान में आवेदन पत्र के लिए 500 शब्द की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। पहला पेज भरने के बाद 'मेक पेमेंट' का विकल्प आएगा। इसको क्लिक करने पर नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क जमा किया जा सकेगा। इसके लिए सरकार ने एसबीआइ से समझौता किया है। आवेदन पत्र जमा करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। सरकार ने ऑनलाइन आवेदन के लिए विभागों में नोडल जन सूचना अधिकारी नामित कर दिए हैं। यह ऑनलाइन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को जन सूचना अधिकारी के पास ट्रांसफर करेंगे।

आवेदन की हो सकेगी ट्रैकिंग

ऑनलाइन आवेदन की ट्रैकिंग की व्यवस्था भी की गई है। आवेदन की स्थिति जानने के लिए वेबपोर्टल पर 'व्यू स्टेटस' में जाकर देखा जा सकेगा। आवेदनकर्ता को ई-मेल अलर्ट व एसएमएस भी प्राप्त होते रहेंगे। यदि किसी आवेदन में अतिरिक्त फीस जमा करने की जरूरत होगी तो उसे भी 'व्यू स्टेटस' में देखा जा सकेगा। इसके बाद अतिरिक्त फीस भी ऑनलाइन जमा की जा सकेगी।

विभाग हुए शामिल

- अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग

- प्रशासनिक सुधार विभाग

- नागरिक उड्डयन विभाग

- सामान्य प्रशासन विभाग

- उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग

- सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग

- खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग

- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग

- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

- रेशम विभाग।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.