Move to Jagran APP

UP Board Exam Preparation: स्‍टूडेंट्स की समस्‍या का समाधान करेगी, लखनऊ के जुबली इंटर कालेज की 'One Day One Subject' Workshop

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में तैयारी कर छात्र-छात्राएं अच्छे अंक कैसे ला सकते हैं ? 20 मार्च से शुरू होने वाली ‘एक दिन एक विषय’ कार्यशाला में शिक्षा विभाग के विशेष विशेषज्ञ इसके उपाय आफलाइन और आनलाइन दोनों तरह से बताएंगे।

By Rafiya NazEdited By: Published: Thu, 18 Mar 2021 06:00 AM (IST)Updated: Thu, 18 Mar 2021 01:58 PM (IST)
UP Board Exam Preparation: स्‍टूडेंट्स की समस्‍या का समाधान करेगी, लखनऊ के जुबली इंटर कालेज की 'One Day One Subject' Workshop
राजकीय जुबली इंटर कालेज लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 20 मार्च से शुरू होगी आधारित कार्यशाला।

लखनऊ, जेएनएन। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में तैयारी कर छात्र-छात्राएं अच्छे अंक कैसे ला सकते हैं ? 20 मार्च से शुरू होने वाली ‘एक दिन एक विषय’ कार्यशाला में शिक्षा विभाग के विशेष विशेषज्ञ इसके उपाय आफलाइन और आनलाइन दोनों तरह से बताएंगे। इसका आयोजन 27 मार्च तक रोजाना सिटी स्टेशन स्थित राजकीय जुबली इंटर कालेज में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं, दोपहर एक से तीन बजे तक विषय विशेषज्ञ मोबाइल के माध्यम से समस्याओं का समाधान करेंगे। बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने विस्तृत निर्देश स्कूलों को जारी कर दिए।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षार्थियों में तनाव कम करने के लिए काउंसिलिंग सेशन के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए यह कार्यशाला शुरू की जा रही है। किसी भी विद्यालय के विद्यार्थी निर्धारित समय में अपनी समस्याओं का समाधान के लिए आनलाइन और आफलाइन सेशन में विषय विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।

ये है शेड्यूल

20 मार्च : रसायन विज्ञान : कीर्ति चौरसिया : 8175057255, महेश चंद्र मिश्र -9411931429, अनुपम गौतम -9695478418, किशोरी श्रीवास्तव -9415918233

21 मार्च : काउंसिलिंग सेशन : दोपहर एक से तीन बजे : डीआइओएस डा. मुकेश कुमार सिंह : 9450508885, ललिता चौधरी : 9450658662, डा. इरम फात्मा : 9956286388

22 मार्च : भौतिक विज्ञान : डा. अरविंद कुमार वर्मा 9458663925, समोद कुमार मिश्रा-9451123490, शिव कुमार वर्मा -9415526808, मंजू यादव-9415088546

23 मार्च: हिन्दी : गीता वर्मा-8090025571, कलिका अवस्थी -9838766161, डा. नित्य प्रकाश सिंह-8299072317

24 मार्च : अंग्रेजी- शोभा प्रसाद-7376072424, रीता प्रसाद-7007722312, विकास अग्रवाल-7355046682

25 मार्च : गणित : अभय मिश्रा, 9454552323, वारिस अली-9411561670, विश्व प्रकाश मौर्य-9140834158

26 मार्च: जीव विज्ञान : अशोक कुमार-8931056469, डा. रेशमा सिंह-9415901879, श्रीश तिवारी-9935735350, छाया शुक्ला-9935691300

27 मार्च : वाणिज्य : बाबू लाल कुशवाहा-9452046870, धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव-9410650652


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.