Move to Jagran APP

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला आज, इन रास्तों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

Traffic System in Lucknow भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगी। इस मैच के लिए लखनऊ के कई रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। डायवर्जन सुबह से क्रिकेट समाप्ति तक लागू रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी।

By Jagran NewsEdited By: Vikas MishraPublished: Thu, 06 Oct 2022 07:37 AM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 07:37 AM (IST)
लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला आज, इन रास्तों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
लखनऊ में वैकल्पिक मार्ग से होगा वाहनों का आवागमन

लखनऊ, जागरण संवाददाता। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गुरुवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस कारण कई रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। क्रिकेट मैच के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन सुबह से क्रिकेट समाप्ति तक लागू रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी।

loksabha election banner

बता दें कि वर्ष 2018 में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था। तब इकाना में यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था। इस वजह से 50 हजार क्षमता वाला यह स्टेडियम पूरी तरह से भर गया था। हालांकि, पुलिस व्यवस्था चौकन्ना रहने और नो-ट्रैफिक जोन होने के चलते जाम जैसी स्थिति नहीं बनी।

इधर नहीं जा सकेंगे

  • कमता शहीदपथ तिराहे से आने वाले वाहन सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड और कानपुर रोड की ओर।
  • शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड से सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की ओर।
  • गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुलतानपुर रोड से अहिमामऊ चौराहा की ओर।
  • उतरेटिया अंडरपास चौराहे से शहीपथ, अहिमामऊ, कमता तिराहा अयोध्या रोड।
  • हुसड़िया अंडर पास चौराहे से अहिमामऊ, शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड की ओर।
  • लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ चौराहा, सुलतानपुर रोड, कानपुर की ओर।

इधर से जा सकेंगे 

  • पालीटेक्निक चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समता मूलक, लालबत्ती, तेलीबाग और बाराबिरवा के रास्ते।
  • बाराबिरवा चौराहे से बंगलाबाजारा, तेलीबाग, करियप्पा, लालबत्ती से 1090 चौराहे के रास्ते।
  • आदर्श कारागार के सामने से मोहनलालगंज कस्बा तिराहे के रास्ते।
  • मोहनलालगंज अथवा तेलीबाग चौराहा से बाराबिरवा, करियप्पा चौराहे के रास्ते।
  • 1090 चौराहे के रास्ते।
  • लालबत्ती चौराहे से करियप्पा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहे से बारिबरवा के रास्ते।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.