Move to Jagran APP

फेस मॉस्क या कवर नहीं लगाने वालों पर यूपी में बढ़ेगी सख्ती, अब हर बार लगेगा 500 रुपये जुर्माना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में टीम-11 के साथ कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए आम जनता द्वारा अपेक्षा के अनुसार मास्क न लगाए जाने पर चिंता जताई।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Tue, 07 Jul 2020 06:47 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2020 10:48 PM (IST)
फेस मॉस्क या कवर नहीं लगाने वालों पर यूपी में बढ़ेगी सख्ती, अब हर बार लगेगा 500 रुपये जुर्माना
फेस मॉस्क या कवर नहीं लगाने वालों पर यूपी में बढ़ेगी सख्ती, अब हर बार लगेगा 500 रुपये जुर्माना

लखनऊ, जेएनएन। 'दो गज की दूरी, मास्क जरूरी।' कोरोना संक्रमण से बचाव का यह मंत्र महज नारा बनकर रह गया है। तमाम प्रयासों के बावजूद आमजन इसका पालन नहीं कर रहे, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए योगी सरकार अब सख्ती करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर हाल में लोगों को मास्क लगवाने के लिए जुर्माना राशि बढ़ाने पर विचार के निर्देश दिए हैं। यह रकम जल्द ही पांच सौ रुपये हो सकती है। जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में टीम-11 के साथ कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए आम जनता द्वारा अपेक्षा के अनुसार मास्क न लगाए जाने पर चिंता जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को कैसे भी 'दो गज की दूरी, मास्क जरूरी' के प्रति जागरूक किया जाए। लिए उन्होंने सख्ती अपनाने के निर्देश दिए। साथ ही मास्क न लगाने पर चालान की राशि सौ रुपये से पांच गुना बढ़ाकर पांच सौ रुपये करने को भी कहा। स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी करने को कहा गया।

चूंकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना बढ़ने के बाद से कुछ सुधार नजर आ रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि मास्क लगाने की आदत भी इसी तरह पड़ेगी। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार व पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों के बताया कि बहुत से लोग मास्क के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उन पर अब प्रत्येक बार 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में ही यह अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। लोगों द्वारा असावधानियां बरतने और मास्क न लगाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि यूपी में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क, रूमाल या मुंह ढके बाहर निकलने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। अभी तक पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपये, दूसरी बार में भी 100 रुपये और तीसरी बार के साथ हर बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम है। लेकिन, लोगों की लापरवाही देखते हुए अब सरकार ने सख्ती करने का फैसला किया है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में तेजी के साथ बड़ी संख्या में 'कोविड-19 हेल्प डेस्क' बनाई जा रही हैं। पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पतालों, प्राइवेट हॉस्पिटल्स सभी जगहों पर 'कोविड-19 हेल्प डेस्क' बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही विभिन्न कार्यालयों, पुलिस के दफ्तरों, पुलिस लाइन, पीएसी, जेल व इंडस्ट्रीज आदि स्थानों पर 'कोविड-19 हेल्प डेस्क' बनाई जा रही हैं। इन डेस्कों पर इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध हैं।

स्वच्छता और शुद्ध पेयजल पर भी नजर रखेंगे नोडल अधिकारी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोगों से बचाव के लिए भी पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों में व्यापक रूप से स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा है। साथ ही पाइपलाइन के जरिए लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जिलों में तैनात नोडल अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के जरिए लोगों को पानी को उबालकर पीने के लिए जागरूक करने को कहा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अब तक 33 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बाल संरक्षण गृह, महिला संरक्षण गृह और वृद्धाश्रम के निवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और संक्रमण पाए जाने पर इलाज के निर्देश दिए। टिड्डी दल का प्रकोप रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने गन्ना विभाग, उद्यान विभाग व कृषि विभाग से प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.