UP News: अब 53 बीईओ की जांच के लिए गठित की गईं 33 टीमें, भ्रष्टाचार के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की भी पड़ताल

यूपी में 53 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के खिलाफ जांच के ल‍िए 33 टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें भ्रष्टाचार के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की भी पड़ताल करेंगी और एक सप्ताह में टीमें देंगी अपनी रिपोर्ट देंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने ये टीम गठ‍ित की हैं।