Move to Jagran APP

UP News: अब 53 बीईओ की जांच के लिए गठित की गईं 33 टीमें, भ्रष्टाचार के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की भी पड़ताल

यूपी में 53 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के खिलाफ जांच के ल‍िए 33 टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें भ्रष्टाचार के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की भी पड़ताल करेंगी और एक सप्ताह में टीमें देंगी अपनी रिपोर्ट देंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने ये टीम गठ‍ित की हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Fri, 24 Mar 2023 11:04 AM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2023 11:04 AM (IST)
UP News: अब 53 बीईओ की जांच के लिए गठित की गईं 33 टीमें, भ्रष्टाचार के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की भी पड़ताल
Investigation Of BEO: 53 बीईओ की जांच के लिए गठित की गईं 33 टीमें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में 53 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के खिलाफ भ्रष्टाचार के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके लिए आवंटित किए गए बजट का ढंग से उपभोग किया गया या नहीं इसकी भी जांच कराई जाएगी। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आंदन की ओर से 33 टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें स्थलीय निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह में देंगी और आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

इन 53 बीईओ में से 25 बीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद बीते 24 मार्च को भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एडीजी राजा श्रीवास्तव को पत्र लिखकर जांच की सिफारिश की जा चुकी है। ऐसे में अब इनके खिलाफ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन व बजट के उपभोग को लेकर जांच की जाएगी। वहीं 28 बीईओ के खिलाफ शिक्षकों द्वारा विभिन्न सेवाओं के लिए धन मांगने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिए गए बजट का ढंग से उपभोग किया गया या नहीं इसकी भी जांच होगी।

जो 33 टीमें 53 बीईओ की जांच करेंगी उनमें अपर परियोजना निदेशक रोहित त्रिपाठी व सीटीई के प्रवक्ता उपेंद्र गुप्ता की टीम गोरखपुर में तैनात बीईओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव, नारायण मिश्रा, चंद्रशेखर चौरसिया व नारायण मिश्रा की जांच करेगी। उप शिक्षा निदेशक अमरेंद्र सिंह व बेसिक शिक्षा निदेशालय के विधि अधिकारी संजीव कुमार बाराबंकी के हैदरगढ़ के बीईओ रमेश चंद्र की, डायट लखनऊ के प्राचार्य अजय कुमार सिंह व एससीईआरटी की शोध प्राध्यापक पूनम नौटियाल रायबरेली के दीनशाह गौरा के बीईओ कृष्ण कुमार की जांच करेंगे।

समेकित शिक्षा के यूनिट प्रभारी मुकेश कुमार व सहायक उप शिक्षा निदेशक पंकज यादव प्रयागराज में तैनात बीईओ कैलाश सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, राजीव प्रताप सिंह, राजेश यादव व मोहम्मद रिजवान खान की, उप शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह व बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव राजेंद्र सिंह मीरजापुर में तैनात बीईओ सुरेश कुमार सिंह की, उप निदेशक मिड डे मील नीलम व विशेषज्ञ पोषण तरूणा सिंह कानपुर के घाटमपुर के बीईओ सुंदरलाल रावत व प्रेमनगर के बीईओ दीपक अवस्थी के खिलाफ जांच करेंगे।

वहीं राज्य हिंदी संस्थान की निदेशक ऋचा जोशी व प्रभारी सहायक निदेशक डा. उमेश कुमार मिश्रा चंदौली के चहनियां के बीईओ राजेश कुमार चतुर्वेदी की, आंग्ला भाषा शिक्षण संस्थान के प्राचार्य स्कंद शुक्ला व प्रवक्ता संदीप दुबे जौनपुर के बीईओ डा. अविनाश सिंह की, डायट मैनपुरी के प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह व प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह इटावा के चकरनगर के बीईओ अलकेश कुमार सकलेचा, आगरा डायट के प्राचार्य इंद्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मथुरा में तैनात बीईओ नीतू, जितेंद्र सिंह व कृष्ण कुमार मिश्रा की, डायट मथुरा के प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह व प्रवक्ता गौरव गुंजन आगरा के बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी के खिलाफ जांच करेंगे।

प्रमोद कुमार व नीलम सिंह की, मेरठ के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार यादव व डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता मोनिका हरदोई के बीईओ अनिल झा, उदयभान यादव की, डायट गाजीपुर के प्राचार्य उदयभान व वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक आजमगढ़ के बीईओ संतोष कुमार तिवारी व राजेश कुमार की, डायट गाजियाबाद के प्राचार्य जितेन्द्र कुमार मलिक व वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह गौतमबुद्ध नगर के बीईओ अजहर आलम व प्रवीन कुमार की, डायट गौतमबुद्ध नगर के प्राचार्य राज सिंह यादव व वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश कुमार बुलंदशहर के गुलावटी की बीईओ ऋचा शर्मा की, डायट मेरठ के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह बागपत के बीईओ बिजेन्द्र कुमार की जांच करेंगे।

डायट बाराबंकी के प्राचार्य हिफर्जुर रहमान व वरिष्ठ प्रवक्ता आकांक्षा रावत बहराइच के बीईओ संतोष कुमार सिंह व विभा सचान की, डायट देवरिया के प्रवक्ता डा. कौशल किशोर व अमित सिंह कुशीनगर के बीईओ अनिल कुमार मिश्रा की, डायट हाथरस के उप प्राचार्य सुधीर कुमार व प्रवक्ता राज किशोर यादव फिरोजाबाद के बीईओ नंदलाल रजक की, डायट सुलतानपुर के प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह व वरिष्ठ प्रवक्ता पारसनाथ अमेठी के बीईओ शैलेन्द्र शुक्ला की, डायट अलीगढ़ के उप प्राचार्य कृपा शंकर वर्मा व वरिष्ठ प्रवक्ता आराध्य उपाध्याय हाथरस के मुरसान के बीईओ गिरिराज सिंह की जांच करेंगे।

डायट शाहजहांपुर के उप प्राचार्य अचल कुमार मिश्रा व प्रवक्ता बंशी लाल मौर्य बरेली के बीईओ अवनीश कुमार, शशांक शेखर मिश्रा व मनोज राम की, डायट इटावा के उप प्राचार्य श्याम प्रकाश यादव व वरिष्ठ प्रवक्ता जर्नादन सिंह औरैया के अजीतमल की बीईओ सपना सिंह, डायट बुलंदशहर की उप प्राचार्य विमलेश विजय श्री व वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह अलीगढ़ के अतरौली के बीईओ अमित सक्सेना की, गोरखपुर के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक सत्य प्रकाश त्रिपाठी व उप निरीक्षक उर्दू अनिल कुमार मिश्रा सिद्धार्थनगर के खुनियाव के बीईओ ओपी मिश्रा की, प्रयागराज की मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक तनुजा त्रिपाठी व सहायक उप शिक्षा निदेशक निहारिका भदोही के बीईओ आशीष मिश्रा की जांच करेंगे।

डायट गोरखपुर के प्रभारी प्राचार्य अभिषेक कुमार पांडेय व वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय कुमार देवरिया के रामपुर कारखाना के बीईओ रोहित पांडेय की, आजमगढ़ मंडल के मनोज कुमार मिश्रा मनोज कुमार मिश्रा व आजमगढ़ डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्य प्रताप मऊ के बीईओ बलिराम की, हरदोई डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह व मुनीष मोहम्मद सीतापुर के बीईओ यशवंत सिंह व शाहीन अंसारी की, मीरजापुर डायट के प्रभारी प्राचार्य कामता राम पाल व वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष कुमार वाराणसी के सेवापुरी के बीईओ संजय कुमार यादव की, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अयोध्या राम सागर पति त्रिपाठी व डायट के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र सिंह अंबेडकर नगर के बीईओ हरि गोविंद सिंह व रियाजुद्दीन अंसारी की और सीटीई लखनऊ के प्रवक्ता दिनेश कुमार व पीयूष कमल को गाजीपुर के बीईओ सावन दुबे के खिलाफ जांच करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.