Yogi visit: रविवार को छुट्टी से दूर रहेगी बरेली मुरादाबाद मंडल की सरकार
रविवार को बरेली और मुरादाबाद मंडल के जिलों के दफ्तर खुलेंगे और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी का दौरा है। पता नहीं किससे क्या जानकारी मांग ले।
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली और मुरादाबाद मंडल की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक बरेली के विकास भवन में होगी लेकिन इसका असर दोनों मंडलों में जिले-जिले रहेगा। वहां रविवार का दिन तो होगा लेकिन छुट्टी नहीं रहेगी। वैसे यह अवकाश रद नहीं किया गया है लेकिन अफसरों की धड़कनें योगी के दौरे को लेकर बढ़ी है। इसको लेकर लगातार होमवर्क करते रहने के लिए दफ्तर स्वतः स्फूर्त खुले रहेंगे। पता नहीं मुख्यमंत्री कौन से विभाग के आंकड़ों केे बारे में अचानक पूछ लें या कहां दौरे पर निकल पड़े। इसके लिए दफ्तर खुलेंगे और सारे अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।
तस्वीरों में देखें-यूपी की राजधानी में योगी का एक्शन
योगी आदित्यनाथ का बरेली दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बरेली और मुरादाबाद दौरे पर आ रहे है। वह बरेली के विकास भवन में बरेली मंडल के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। हालांकि समीक्षा बैठक को लेकर अफसरों ने सारा होमवर्क कर लिया है। बुकलेट तैयार होने के साथ आंकड़ों को चुस्त दुरस्त कर लिया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों के डीएम-एसपी और आला अफसर बरेली में रहेंगे। आला अफसरों को डर है कि कहीं मुख्यमंत्री अचानक किसी जिले के दौरे का कार्यक्रम न रख लें या इसके अलावा कहीं मुख्यमंत्री अचानक किसी विभाग के अफसर से बात कर उस विभाग से संबधित कोई आंकड़ा या प्रश्न न पूछ लें। इसको लेकर रविवार होने के बाद भी सारे सरकारी विभागों के दफ्तर खुलें रहेंगे। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील, ब्लॉक समेत सारे कार्यालय रूटीन वर्क की तरह सुबह नौ बजे खुल जाएंगे। उसमें सारे अफसर कर्मचारी मौजूद रहेंगे ताकि किसी प्रकार का कोई संदेह या गड़बड़ न हो जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।