Move to Jagran APP

यूपी में महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूर करने के लिए आयोग ने बुलाई बैठक

New electricity connection- तीन वर्ष बाद 20 प्रतिशत तक दरें बढ़ाने संबंधी कास्ट डाटा बुक के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए आयोग ने 25 जनवरी को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक बुलाई है।

By Shobhit SrivastavaEdited By: Shivam YadavPublished: Wed, 18 Jan 2023 11:21 PM (IST)Updated: Wed, 18 Jan 2023 11:21 PM (IST)
यूपी में महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूर करने के लिए आयोग ने बुलाई बैठक
वर्तमान में लागू कास्ट डाटा बुक की दरें वर्ष 2019 से यथावत हैं।

लखनऊ, ब्यूरो: बिजली की दरें बढ़ने के साथ ही नया कनेक्शन लेना भी जल्द महंगा होने वाला है। पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद अब विद्युत नियामक आयोग में उपभोक्ताओं के कनेक्शन लेने के लिए विभिन्न विद्युत सामग्री की दरें तय करने वाली कास्ट डाटा बुक का प्रस्ताव भी दाखिल किया है। 

loksabha election banner

तीन वर्ष बाद 20 प्रतिशत तक दरें बढ़ाने संबंधी कास्ट डाटा बुक के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए आयोग ने 25 जनवरी को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक बुलाई है। कास्ट डाटा बुक की दरों के आधार पर ही नए बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक सामग्री का एस्टीमेट तैयार किया जाता है। वर्तमान में लागू कास्ट डाटा बुक की दरें वर्ष 2019 से यथावत हैं। कारपोरेशन की तरफ से नई कास्ट डाटा बुक में अलग-अलग सामग्रियों की दरों में 15 से 20 प्रतिशत बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। 

अवधेश कुमार वर्मा ने चेयरमैन से की मुलाकात

कनेक्शन लेने के लिए सामग्री की दरें बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह से मुलाकात की। 

वर्मा ने कहा कि पहले से ही प्रदेश की जनता महंगाई से परेशान हैं। ऐसे में आयोग को उपभोक्ता हित में निर्णय लेना चाहिए। वर्मा ने बताया कि आयोग, दूसरे राज्यों में लागू दरों का भी अध्ययन कर नई कास्ट डाटा बुक को अंतिम रूप देगा। 

परिषद अध्यक्ष के मुताबिक, ज्यादातर विद्युत सामग्रियों की दरों में गिरावट आई है, जिसके आधार पर कास्ट डाटा बुक की दरें कम होनी चाहिए। सिर्फ पीसीसी पोल और थ्री फेस इलेक्ट्रानिक मीटर की दरें ही कम प्रस्तावित की गईं हैं। 

वर्मा ने बताया कि साक्ष्यों के साथ वह आयोग के समक्ष अन्य सामग्रियों की दरों को भी कम कराने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। तीन वर्ष पुरानी कास्ट डाटा बुक में प्री पेड मीटर की तय की गई दर से अब प्री पेड मीटर की दर तो काफी कम हुई है। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि प्री पेड मीटर की दरें यथावत नहीं बल्कि कम हो।

विभिन्न सामग्री की मौजूदा व प्रस्तावित दरें

उपभोक्ता सामग्री - वर्तमान दर - प्रस्तावित दर (रुपये में)

25 केवीए ट्रांसफार्मर - 56780 - 59364

63 केवीए ट्रांसफार्मर - 104596 - 113162

100 केवीए ट्रांसफार्मर - 136710 - 160639

250 केवीए ट्रांसफार्मर - 393067 - 502227

400 केवीए ट्रांसफार्मर - 619236 - 779046

एसटी पोल 11 मीटर - 15049 - 19141

पीसीसी पोल 9 मीटर - 4671 - 4744

सिंगल फेस इलेक्ट्रानिक मीटर - 872 - 1070

लेबर ओवर हेड चार्ज ग्रामीण 2 किलोवाट - 150 - 178

लेबर ओवर हेड चार्ज 5 किलोवाट से कम - 398 - 455

प्रीपेड मीटर की मौजूदा दरें ही प्रस्तावित

सिंगल फेस प्री पेड मीटर - 6016 - 6016

थ्री फेस प्री पेड मीटर - 11341 - 11341

इनके दाम कम करने का है प्रस्ताव

8.5 मीटर पीसीसी पोल - 2721 - 2517

थ्री फेस इलेक्ट्रानिक मीटर - 2921 - 2017


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.