Move to Jagran APP

IRCTC Tejas Express: 35 प्रतिशत कम हुआ तेजस का किराया, सीटें खाली होने पर लिया फैसला Lucknow News

तेजस एक्‍सप्रेस की एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया घटकर 1730 और चेयरकार का किराया 1075 हो गया।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 05:01 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 08:22 AM (IST)
IRCTC Tejas Express: 35 प्रतिशत कम हुआ तेजस का किराया, सीटें खाली होने पर लिया फैसला Lucknow News
IRCTC Tejas Express: 35 प्रतिशत कम हुआ तेजस का किराया, सीटें खाली होने पर लिया फैसला Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। देश को कारपोरेट सेक्टर की पहली टे्रन तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को दीपावली का तोहफा मिलेगा। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए 27 से 31 अक्टूबर तक इस टे्रन के किराये में 35 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। इस छूट के कारण डायनामिक फेयर वाली तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को निर्धारित से भी कम किराया देना होगा। आइआरसीटीसी मुख्यालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। 

loksabha election banner

नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार क्लास का न्यूनतम किराया 1280 रुपये है। जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का न्यूनतम किराया 2450 रुपये है। आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस का किराया डायनामिक होने के कारण हर सीट पर बढ़ता है। दीपावली को देखते हुए आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस में वेटिंग 300 से अधिक हो गई। जिस कारण आइआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस में चेयरकार की तीन और एक्जीक्यूटिव क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगा दी है।

दीपावली पर नई दिल्ली से आने वाले वेटिंग लिस्ट के यात्रियों की सीटें कंफर्म हो गई हैं। जबकि 27 से 31 अक्टूबर तक अतिरिक्त बोगियां लगने से नई दिल्ली से सीटें अधिक बढ़ गई हैं। आइआरसीटीसी ने इन खाली सीटों को भरने के लिए किराए में 35 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। इससे एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयरकार क्लास का किराया कम हो गया है। वहीं एक नवंबर से फिर से किराया अधिक हो रहा है। 

इतना हो गया किराया

तिथि   चेयरकार   एक्जीक्यूटिव

27 अक्टूबर  1290   1820 

28 अक्टूबर  1360    1820 

30 अक्टूबर  1200    1730 

31 अक्टूबर  1075     1730

लेट होने पर दिया था रिफंड 

बीती 18 अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन यार्ड में कृषक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से तेजस एक्सप्रेस अगले दिन 19 को लेट हो गई थी। इस पर आइआरसीटीसी ने जहां फ्री में लंच कराने के साथ यात्रियों को सॉरी बोला। दो घंटे से अधिक ट्रेन लेट होने पर 250 रुपये प्रति यात्री के हिसाब से करीब 1.61 लाख रुपये का रिफंड भी किया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.