Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में पुलिस कस्टडी में हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 10:23 PM (IST)

    प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं थाने से चंद कदम दूर पुलिस अभिरक्षा में हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर ही हमलावर पिता-पुत्र को दबोच लिया।

    Hero Image

    मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उसे खाकी का बिलकुल खौफ नहीं रह गया है। थाने से चंद कदम दूर पुलिस अभिरक्षा में हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर ही हमलावर पिता-पुत्र को दबोच लिया। बीती 19 जून को भोपा थानाक्षेत्र के गांव कादीपुर निवासी किसान महीपाल का शव मिला था। मृतक के भाई कंवरपाल ने गांव के ही ओमपाल, शुभम, रोबिन के खिलाफ हत्या और ज्योति, राजीव व संजय पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त सभी जेल जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिसाहड़ा में समझौतेे के बाद हुआ रवि के शव का अंतिम संस्कार

    पुलिस जांच में कस्बा भोकरहेड़ी निवासी सनसपाल का नाम भी सामने आया था। 26 जून को पुलिस ने उसे दबोच लिया था। पूछताछ में उसने दामोदर निवासी नंगला खेपड़ थाना मीरापुर व ओमपाल के साथ मिलकर महीपाल की हत्या की बात कबूल की थी। पुलिस ने सनसपाल को जेल भेज दिया था। गुरुवार देर रात पुलिस ने दामोदर को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार दोपहर सिपाही आदेश व होमगार्ड हितेश दामोदर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरी कराकर गेट से बाहर निकले। वहां पहले से ही कार में घात लगाए बैठे गांव कादीपुर निवासी कंवरपाल व उसके बेटे मोहित ने पिस्टल व तमंचे से दामोदर को गोली मार दी। एसपी देहात राकेश जौली ने बताया कि हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    तस्वीरें- कई खूबियों से लैस है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया दफ्तर 'लोकभवन

    हिरासत से दो बंदी फरार
    मुरादाबाद में पेशी से वापस सेशन हवालात लाते समय बंदी हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया, जबकि अमरोहा के गजरौला में अफीम डोडा रखने का आरोपी थाने की हवालात से भाग गया। मझोला थानाक्षेत्र के जयंतीपुर निवासी चांद को पुलिस ने जुलाई- 2015 में चोरी के आरोप में पकड़ा था। शुक्रवार को पेशी से वापस सेशन हवालात लाने के दौरान वह हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया। अमरोहा के गजरौला के मुहल्ला मायापुरी निवासी अजित को पुलिस ने गुरुवार रात अफीम डोडा के साथ दबोचा था। शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे दैनिक क्रिया से निपटने के बाद वह थाने से भाग गया। दोनों मामलों में बंदियों समेत लापरवाह पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है।

    तस्वीरें- मेरठ रोड-शो में बोले राहुल, मोदी सरकार सिर्फ अमीरों की