Move to Jagran APP

Indian Railway : होली पर 13 हजार से ज्‍यादा यात्रियों के सफर पर रेड सिगनल, 31 मार्च तक 32 ट्रेनें निरस्त

Indian Railway कोहरे के नाम पर निरस्त ट्रेनों से होली पर फंस गए 13 हजार यात्री। 32 ट्रेनें की गई हैं निरस्त दिल्ली देहरादून आगरा रूट पर बढ़ी मुश्किल।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 09:08 AM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2020 09:08 AM (IST)
Indian Railway : होली पर 13 हजार से ज्‍यादा यात्रियों के सफर पर रेड सिगनल, 31 मार्च तक 32 ट्रेनें निरस्त
Indian Railway : होली पर 13 हजार से ज्‍यादा यात्रियों के सफर पर रेड सिगनल, 31 मार्च तक 32 ट्रेनें निरस्त

लखनऊ, जेएनएन। होली पर दिल्ली, आगरा, देहरादून आदि शहरों से लखनऊ और आसपास के जिले स्थित अपने घर आने की तैयारी कर रहे यात्रियों को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। जिन ट्रेनों में लाइन लगाकर यात्रियों ने 120 दिन पहले आरक्षण कराया था उन्हें रेलवे ने घने कोहरे का हवाला देकर निरस्त कर दिया। इससे 13 हजार से अधिक यात्रियों के सफर पर अनचाहा ब्रेक लग गया है।

loksabha election banner
 
ऐसा पहली बार हुआ है कि जनता सहित ये ट्रेनें नहीं दौड़ेंगी। वहीं, अगले 10 दिनों तक कानपुर-उरई होकर झांसी और रायबरेली रूट के यात्रियों का भी सफर खटाई में पड़ गया है। दिल्ली से आने वाली लखनऊ मेल में छह मार्च को एसी सेकंड की वेटिंग मिलना ही बंद हो गई है। 31 मार्च तक 32 ट्रेनें निरस्त कर दी थीं। हालांकि, अब एक मार्च से 14523/24 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस, 13119/20 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस, 13151/52 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12327/28 उपासना एक्सप्रेस और 13483/84 व 13413/14 फरक्का एक्सप्रेस को फिर दौड़ाने का निर्णय लिया है। अब तक इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है।
 
देहरादून रूट की सबसे मुख्य ट्रेन जनता एक्सप्रेस निरस्त होने से देहरादून व हरिद्वार से आने वाले स्लीपर व एसी श्रेणी के तीन हजार यात्रियों का सफर छह व सात मार्च को अधर में पड़ गया है। आगरा इंटरसिटी भी निरस्त है। इससे 2500 यात्री अटक गए हैं। बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, पंजाब से आने वाली शहीद एक्सप्रेस और नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस भी निरस्त हैं।
 
कई ट्रेनों का उरई से संपर्क कटा
झांसी-कानपुर रेलखंड पर नान-इंटरलॉकिंग त्योहार के समय शुरू कर दी गई है। इसके चलते पुखरायां, कालपी और उरई रूट की ट्रेनों के आठ हजार यात्री प्रभावित हो रहे हैं। तीन मार्च तक पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस, चार मार्च को 15064 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस, चार मार्च तक ग्वालियर-बरौनी मेल, दो मार्च को 15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के रूट बदले हैं। ये ट्रेनें इटावा होकर जाएंगी।
 
पांच तक रायबरेली रूट भी कटा
रायबरेली रूट पर तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों से रोजाना करीब 2800 यात्री सफर करते थे। वाराणसी इंटरसिटी, जनता और लखनऊ प्रयाग पैसेंजर निरस्त हैं। जनता पहले से 31 मार्च तक निरस्त थी, जबकि इंटरसिटी व पैसेंजर अब पांच मार्च से निरस्त हो गई है। राजेंद्रनगर-जम्मूतवी, अर्चना, नीलांचल एक्सप्रेस और पंजाब मेल के रूट बदल दिए गए हैं।
 
दिल्ली में छह को इतने यात्री वेटिंग में
ट्रेन  -      स्लीपर  -  एसी 3  -  एसी 2
लखनऊ मेल -  236 - 174  -   118 
एसी एक्सप्रेस -      -   259 - 135 
गोरखधाम एक्सप्रेस - 297 -  87  - 41
पद्मावत एक्सप्रेस - 248 - 86  - 44
दिल्ली फैजाबाद  - 146  - 39  - 19
काशी विश्वनाथ  -  282 -  65  -  29
 
तेजस व शताब्दी में भी लंबी प्रतीक्षासूची
कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सपे्रस में एसी चेयरकार और एक्जक्यूटिव क्लास में वेटिंग हो गई है। निरस्त ट्रेनों का असर शताब्दी एक्सप्रेस पर भी पड़ा। इसी एसी चेयरकार में 239 वेटिंग हो गई है। वहीं छह मार्च को एक्जक्यूटिव व अनुभूति क्लास में 31 वेटिंग के बाद अब स्थिति रिग्रेट हो गई है। 
 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.