Move to Jagran APP

भाजपा कार्यसमिति के लिए इलाहाबाद में मोदी की कड़ी सुरक्षा

इलाहाबाद में 13 जून को भाजपा कार्यसमिति और रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

By Nawal MishraEdited By: Published: Thu, 09 Jun 2016 08:45 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jun 2016 08:49 PM (IST)
भाजपा कार्यसमिति के लिए इलाहाबाद में  मोदी की कड़ी सुरक्षा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलाहाबाद में 12 और 13 जून को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति और रैली में शामिल होंगे। इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर शासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। सुरक्षा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा समेत कई उच्चाधिकारी इलाहाबाद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार को 11 बजे कमांड सेंटर से वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। आइजी कानून-व्यवस्था हरीराम शर्मा ने आज पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा के लिए इलाहाबाद जोन के आइजी आरके चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डीजी सुरक्षा गोपाल गुप्ता, एडीजी तकनीकी सेवाएं आरके विश्वकर्मा और आइजी पीएसी आशुतोष पाण्डेय को सुरक्षा के पर्यवेक्षण के लिए इलाहाबाद में कैंप करने के निर्देश दिए गये हैं। जोन और रेंज की फोर्स के अलावा मुख्यालय से 17 एसपी, 25 एएसपी, 57 डीएसपी, 226 दारोगा, 42 महिला दारोगा, 149 मुख्य आरक्षी, 1546 सिपाही, 107 महिला सिपाही, चार ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 30 ट्रैफिक दारोगा, 40 मुख्य आरक्षी, 190 सिपाही और 200 होमगार्ड के अलावा आठ कंपनी पीएसी और 15 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स (सीपीएमएफ) मांगी गयी है। आइजी ने बताया कि यह फोर्स उपलब्ध करायी जाएगी।

prime article banner

पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा

संगमनगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पांच स्तरीय रहेगी। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए आइबी, एलआइयू और इंटेलिजेंस टीम पैनी निगाह रख रही है। आज सुबह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के डीआइजी विवेकानंद ने कमिश्नर राजन शुक्ला, जिलाधिकारी संजय कुमार, आइजी आरके चतुर्वेदी, डीआइजी जेके शाही के साथ रोडमैप से लेकर सुरक्षा तैयारियां का खाका खींचा। संभावित समस्याओं पर मंथन हुआ। मंत्रणा करीब ढाई घंटे चली। फिर अधिकारियों ने बमरौली एयरपोर्ट से लेकर परेड मैदान तक का सर्वे किया। एडवांस सिक्योरिटी लाइजन के तहत प्रत्येक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई और रिहर्सल कराया गया। एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि केपी कम्युनिटी ग्र्राउंड में कई स्तर की सुरक्षा होगी। पहले चरण में सिविल पुलिस, दूसरे में सादे वस्त्रों में पुलिस के जवान, इसके बाद पीएसी व आम्र्ड फोर्स, चौथे चरण में आरएएफ, पांचवे स्तर पर इलेक्ट्रानिक उपकरण और फिर कमांडो की तैनाती रहेगी। ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी और रास्ते में टॉप रूफ सशस्त्र जवानों को तैनात किया जाएगा। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में हिस्सा लेने आ रहे कई वीवीआइपी सिविल लाइंस स्थित होटलों में ठहरेंगे। यहां रुकने वाले माननीयों की भी सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.