UPPCL: मीटर लगा नहीं, घर आ गया बिजली का बिल; अब यूपी में सर्वेक्षण करवाएगा ऊर्जा निगम
बिजली के मीटर लगाए बिना ही उपभोक्ताओं को बिल भेजे जाने की शिकायतों के बाद उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की मांग पर ऊर्जा निगम ने कार्रवाई की है। सभी बिजली कंपनियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के चार-चार गांवों को चिह्नित कर आइटीआइ के छात्रों से सर्वेक्षण करवाएं। सर्वेक्षण में पता लगाया जाएगा कि कितने उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगा है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के मीटर लगाए बिना ही बिल भेजे जा रहे हैं। ऊर्जा निगम ने इसकी पड़ताल के लिए आइटीआइ के छात्रों से सर्वेक्षण करवाने का आदेश बिजली कंपनियों को दिया हैं। सभी डिस्काम में चार-चार गांवों को चिह्नित कर सर्वेक्षण करवाया जाएगा।
बिजली के तार से जोड़े नहीं गए मीटर
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई उपभोक्ताओं के घरों पर मीटर तो लगे हैं, लेकिन उन्हें बिजली के तार से जोड़ा ही नहीं गया है। इसके बाद भी मीटर रीडिंग के हिसाब से बिल भेजे जा रहे हैं।
इसी प्रकार कई मामले जानकारी में आए हैं जिनमें मीटर लगाया ही नहीं गया है, लेकिन मीटर संख्या अंकित करके बिल भेजे जा रहे हैं। परिषद की तरफ से कई बार इस मामले की जांच की मांग की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि अब परिषद की मांग को स्वीकार कर ऊर्जा निगम ने सभी बिजली कंपनियों को आदेश जारी किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों के चार-चार गांवों को चिह्नित कर आइटीआइ के छात्रों से सर्वेक्षण करवाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली अभियंता लक्ष्य पूरा करने के लिए यह कारनामा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -
हरियाणा सीमा पर छह नाके स्थापित, यूपी में शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन