Move to Jagran APP

व्रत वाली सब्जी व फलाहार, बदल गया पांच केडी मार्ग

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में सबसे पहले मेहमान योगगुरु बाबा रामदेव बने। वह योग शिविर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ थे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 30 Mar 2017 12:33 PM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2017 04:07 PM (IST)
व्रत वाली सब्जी व फलाहार, बदल गया पांच केडी मार्ग
व्रत वाली सब्जी व फलाहार, बदल गया पांच केडी मार्ग

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5, केडी यानी पांच कालिदास मार्ग का दृश्य कल बदला हुआ था। यहां मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और कुछ प्रमुख लोगों को स्वादिष्ट कूटू के आटे की पूड़ी, आलू और लौकी की सब्जी, दही व फल जहां खाने को मिले वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रबंधन में अहम भूमिका निभाने वाले चुनिंदा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलाई घड़ी और मोबाइल फोन भेंट किया।

loksabha election banner

कल के इस आयोजन का उद्देश्य था कि कार्यकर्ता समय और संवाद का महत्व समझें। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में सबसे पहले मेहमान योगगुरु बाबा रामदेव बने। वह योग शिविर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ थे। लखनऊ में कल शाम पांच बजे से, पांच कालीदास मार्ग पर विशिष्ट जन के वाहनों का प्रवेश शुरू हुआ। मुख्यमंत्री आवास के गेट पर ही स्वास्तिक का चिह्न बदलाव का साक्षी बना था।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के फरमान का असर, चाय बेचने को मजबूर हैं मीट व्यवसायी

परिवर्तन के नारे के साथ 14 वर्षों के वनवास के बाद सत्ता में लौटी भाजपा सरकार के साझीदार और सहयोगी दोनों के चेहरों पर प्रसन्नता थी और मुख्यमंत्री का मेहमान बनने का गर्व भी। जनता दरबार वाले हाल में कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित था जबकि आवास के सामने लॉन में खुले आसमान के नीचे पूरी सजावट के साथ स्टाल लगाए गए थे। 

व्रत वालों के फलाहार के अलावा बिना लहुसन-प्याज के पकवान बनाए गए थे। मुख्यमंत्री का विधि-विधान से पूजन के बाद सरकारी घर में पहला दिन था। चैत्र नवरात्र के पहले ही दिन इस आयोजन विशेष के जरिये योगी ने संगठन और सरकार के बीच सामंजस्य स्थापित करने की पहल तो की ही, एक गाइड लाइन भी तय कर दी। भाजपा पदाधिकारियों, मीडिया सेल, आइटी सेल और चुनाव प्रबंधन की टीम को सम्मानित करते हुए योगी ने अपनी प्राथमिकता बताई।

यह भी पढ़ें: निजाम बदला तो बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी अब बांदा जेल शिफ्ट

योगी ने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट किया। उपहार स्वरूप एक बैग दिया। चुनाव प्रबंधन से जुड़े लोगों को मोबाइल फोन और संगठन पदाधिकारियों को घड़ी दी गई। योगी से सम्मान पाकर अभिभूत भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट नरेन्द्र सिंह राणा का कहना था कि मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कुछ बातें की हैं और कुछ संकेतों में कह दिया है। कार्यकर्ता समय का महत्व समझ गए हैं। 

बंसल हैं कुशल शिल्पी 

योगी ने ऐतिहासिक जीत के लिए मोदी से लेकर अमित शाह और कार्यकर्ताओं की खूब सराहना की। संगठन महामंत्री सुनील बंसल को कुशल शिल्पी बताते हुए योगी ने कहा कि इस बार चुनाव में प्रबंधन इतना बेहतर था कि कहीं पर कोई असुविधा नहीं हुई और न ही किसी की सभा निरस्त करनी पड़ी। 

सबसे मिले योगी 

योगी आदित्यनाथ घूम-घूमकर मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे। बहुतों को वह पहचानते थे। कई विधायक ऐसे थे जिनसे उनकी मुलाकात कम हुई थी। बिलग्राम-मल्लावां के विधायक आशीष सिंह आशू ने योगी से मुलाकात की तो उन्होंने पीठ थपथपाई और कुशलक्षेम भी पूछी। कुशीनगर के खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी मुख्यमंत्री से मिलने के बाद खुश दिखे। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा से भी विधायक मिलजुल रहे थे। मंत्री श्रीकांत शर्मा, दारा सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, अनुपमा जायसवाल समेत करीब-करीब सभी मंत्री कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के बीच सक्रिय थे। विधायक भी एक दूसरे से परिचय कर रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.