MBBS Admission 2024 : जरा सी चूक के कारण 239 छात्र एमबीबीएस दाखिले से बाहर, मनपसंद सीट चुनने के बाद उसे लाक करना भूले
नीट-यूजी वर्ष 2024 की काउंसिलिंग में पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिन छात्रों को सीटें आवंटित हुई हैं वह गुरुवार तक प्रवेश ले सकते हैं। पहले चरण की काउंसिलिंग में एमबीबीएस में दाखिले के लिए 25831 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई थी। मेरिट सूची में टाप पर 70 वीं रैंक से लेकर 1394859 रैंक तक के अभ्यर्थी हैं।
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : डाक्टरी की पढ़ाई के लिए दाखिले के इच्छुक 239 अभ्यर्थियों को छोटी सी चूक बहुत भारी पड़ी। इन छात्रों ने अपनी मनपसंद सीट तो चुनी लेकिन उस सीट को लाक करना भूल गए। ऐसे में इन्हें पहले चरण की काउंसिलिंग में सीट आवंटन की प्रक्रिया से ही बाहर कर दिया गया।
यह हाल तब है जबकि काउंसिलिंग की गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर लिखा गया था कि मनपसंद सीट चुनने के बाद उसे लाक करना अनिवार्य है, वरना सीट आवंटित नहीं हो सकेगी। फिर भी इन छात्रों ने लापरवाही बरती।
नीट-यूजी वर्ष 2024 की काउंसिलिंग में पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिन छात्रों को सीटें आवंटित हुई हैं वह गुरुवार तक प्रवेश ले सकते हैं। पहले चरण की काउंसिलिंग में एमबीबीएस में दाखिले के लिए 25,831 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई थी। मेरिट सूची में टाप पर 70 वीं रैंक से लेकर 13,94,859 रैंक तक के अभ्यर्थी हैं। प्रदेश के सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों में कुल 10,500 सीटें हैं।
जो 239 अभ्यर्थी दाखिले से वंचित हुए हैं उनमें 5,372 रैंक, 5452 रैंक, 5,748 रैंक, 6,444 रैंक और 10,112 रैंक वाले विद्यार्थी भी हैं। इस सूची में अंतिम अभ्यर्थी की 13,59,395 है। फिलहाल सीट आवंटन से पहले ही इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब यह दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में प्रतिभाग कर सकेंगे।
महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह की ओर से पहले ही एमबीबीएस काउंसिलिंग के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के साथ-साथ मनपसंद सीट चुनने के साथ-साथ उसे अनिवार्य रूप से लाक करने की हिदायत दी गई थी।