Move to Jagran APP

ओपन चेस टूर्नामेंट: डेविड युंग को पछाड़कर मयंक ने जीता खिताब

अंडर-17 में भौमिक पांडेय। अंडर-13 में तनिष्क गुप्ता और अंडर-9 आयु वर्ग में संजय श्रीवास्तव बने विजेता।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 May 2018 10:48 AM (IST)Updated: Thu, 10 May 2018 10:48 AM (IST)
ओपन चेस टूर्नामेंट: डेविड युंग को पछाड़कर मयंक ने जीता खिताब
ओपन चेस टूर्नामेंट: डेविड युंग को पछाड़कर मयंक ने जीता खिताब

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। एएफएमएसडी के मयंक पाडेय ने ब्लैकशील्ड जिला स्तरीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट के ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट के सातवें और अंतिम राउंड के बाद डेविड युंग को पछाड़कर मयंक ने अपना दबदबा साबित किया। उन्होंने सर्वाधिक साढ़े छह अंक के साथ खिताबी जीत दर्ज की।

prime article banner

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के अंतिम दिन अंडर-17 में भौमिक पाडेय, अंडर-13 में तनिष्क गुप्ता और अंडर-9 आयु वर्ग में संयम श्रीवास्तव विजेता बने। ओपन वर्ग के अंतिम दौर में मयंक को कड़ी टक्कर देने वाले डेविड युंग को साढ़े पाच अंकों के साथ उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले में मयंक पाडेय व डेविड युंग के बीच कड़ी टक्कर हुई। दोनों ने ड्रॉ पर सहमत होते हुए आधे-आधे अंक बाटे, लेकिन ड्रॉ के बावजूद मयंक सर्वाधिक अंक के साथ शीर्ष पर रहे। हालाकि अंतिम राउंड में डेविड युंग, एक्सिलिया स्कूल के मेधाश सक्सेना, कामर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के पवन बाथम के समान साढ़े पाच-साढ़े पाच अंक रहे, लेकिन टाइब्रेक स्कोर के चलते युंग डेविड को दूसरा, मेधाश सक्सेना को तीसरा व पवन बाथम को चौथा स्थान मिला। जीवन धारा कान्वेंट के स्कंद त्रिपाठी, यूपी सचिवालय के कुलदीप शकर, रंजन भट्टाचार्य व आनंद कुमार गुप्ता के समान पाच-पाच अंक रहे, लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते स्कंद त्रिपाठी को पाचवा, कुलदीप को छठा, रंजन को सातवा व आनंद कुमार को आठवा स्थान मिला।

टूर्नामेंट के अंडर-17 वर्ग में सेक्त्रेड हार्ट के भौमिक पाडेय, आइसी कॉन्वेट के शिवाश पाडेय, सीएमएस राजेंद्रनगर के राघवाशु मिश्र, डीपीएस एल्डिको के आयुष साहू व लावण्य यादव के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते भौमिक विजेता रहे, जबकि शिवाश पाडेय दूसरे, राघवाशु मिश्र दूसरे, आयुष साहू तीसरे व लावण्य यादव चौथे स्थान पर रहे।

अंडर-13 वर्ग में लामार्ट के तनिष्क गुप्ता सर्वाधिक साढ़े चार अंक के साथ विजेता रहे। तेजस्व सिंह चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। डीपीएस एल्डिको के मधुर सिंह व लामार्ट ग‌र्ल्स की सिमरन साधवानी के समान तीन-तीन अंक रहे, लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मधुर तीसरे व सिमरन साधवानी चौथे स्थान पर रहे। सीएमएस कानपुर रोड की महक सिंघल दो अंक के साथ पाचवें स्थान पर रहीं। अंडर-9 वर्ग में सीएमएस गोमतीनगर के संयम श्रीवास्तव व मोंटफोर्ट के रिधम निगम के समान चार-चार अंक रहे, लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते सयंम विजेता रहे। रिधम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। एक्सिलिया स्कूल के दिव्याश पाडेय सीएमएस अलीगंज की रिधिमा निगम के समान तीन-तीन अंक रहे, लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते दिव्याश तीसरे व रिधिमा चौथे स्थान पर रहे। एमआर जयपुरिया स्कूल की सावी अग्रवाल ढाई अंक के साथ पाचवें स्थान पर रही।

टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक नीरज बोरा ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK