Move to Jagran APP

Indian Railway Updates: आठ से 15 मार्च तक लखनऊ आने वाली कई ट्रेनों होंगी निरस्‍त, यहां देखें लिस्‍ट

झांसी-कानपुर रेलखंड के भुआ-उरई-सरसो स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण को कमीशन करने के लिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। इस कारण झांसी से कानपुर होकर लखनऊ आने वाली कई ट्रेनें निरस्त होंगी। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट भी बदलेंगे।

By Rafiya NazEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 10:07 AM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 03:49 PM (IST)
Indian Railway Updates: आठ से 15 मार्च तक लखनऊ आने वाली कई ट्रेनों होंगी निरस्‍त, यहां देखें लिस्‍ट
उरई-भुआ रेल डबलिंग के चलते लखनऊ आने वाली ट्रेनें निरस्त होंगी।

लखनऊ, जेएनएन। झांसी-कानपुर रेलखंड के भुआ-उरई-सरसो स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण को कमीशन करने के लिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। इस कारण झांसी से कानपुर होकर लखनऊ आने वाली कई ट्रेनें निरस्त होंगी। कुछ ट्रेनों के रूट भी बदलेंगे। गोरखपुर से आठ से 15 मार्च तक चलने वाली 02032 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त होगी, जबकि 10, 14 व 17 मार्च को 02031 पुणे-गोरखपुर स्पेशल नहीं चलेगी।

loksabha election banner

ट्रेन 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 13 मार्च को, 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल 15 मार्च को, झांसी से लखनऊ और लखनऊ से झांसी इंटरसिटी 17 मार्च को निरस्त की जाएगी। झांसी से कानपुर के बीच 17 मार्च को चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर लखनऊ आएगी। आठ से 17 मार्च तक ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी रूट से चलेगी, जबकि नौ से 17 मार्च तक ट्रेन 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर जाएगी। ट्रेन 12107 एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट नौ, 11, 14 व 16 मार्च को झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर होकर आएगी। इसी तरह 11 मार्च को 01408 लखनऊ-पुणे स्पेशल कानपुर-टूंडला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलेगी। गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 11, 13, 14 व 16 मार्च को, गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस स्पेशल 11, 12, 14 व 16 मार्च को कानपुर- टूंडला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलेगी।

राजस्थान की ट्रेनें भी प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 18 व 19 मार्च को पोरबंदर से चलने वाली 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मारवाड़ जंक्शन, जोधपुर, फुलेरा के रास्ते चलेगी। 20 मार्च को उदयपुर से चलने वाली 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस आदर्शनगर-मदार होकर और 22 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 09602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर भी इसी रूट से चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.