Move to Jagran APP

रेलवे ने यात्रियों की छुट्टी पर पानी फेरा, निरस्त रहेंगी ये तमाम ट्रेनें

दून एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 14 से 18 तक रहेंगी निरस्त। फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया निर्णय।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Wed, 12 Jun 2019 09:38 AM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2019 09:38 AM (IST)
रेलवे ने यात्रियों की छुट्टी पर पानी फेरा, निरस्त रहेंगी ये तमाम ट्रेनें
रेलवे ने यात्रियों की छुट्टी पर पानी फेरा, निरस्त रहेंगी ये तमाम ट्रेनें

लखनऊ, जेएनएन। इस बार गर्मी की छुट्टियों में हरिद्वार और देहरादून की ओर जाने के लिए आरक्षण कराने वाले हजारों यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होगा। रेलवे दून एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को चार से पांच दिन तक के लिए निरस्त करेगा। फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते देहरादून, जम्मूतवी सहित कई स्टेशनों की ट्रेनें निरस्त होंगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन निरस्त करने के आदेश देर शाम जारी हो गए हैं। 

loksabha election banner

ये ट्रेनें होंगी निरस्त 

  • 13009 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस 14 से 18 जून
  • 13010 देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस 16 से 20 जून
  • 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14 से 18 जून
  • 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 16 से 20 जून
  • 14221 फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी 13 से 18 जून
  • 14222 कानपुर अनवरगंज-फैजाबाद इंटरसिटी 13 से 18 जून
  • 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस 15 जून
  • 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 16 जून 
  • 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 15 व 17 जून
  • 13484 माल्दा-दिल्ली फरक्का  एक्सप्रेस 17 व 19 जून
  • 19321 राजेंद्रनगर पटना-इंदौर एक्सप्रेस 15 जून
  • 19322 इंदौर-राजेंद्रनगर पटना एक्सप्रेस 18 जून
  • 54232 लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर 13 से 18 जून
  • 54233 फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर 13 से 18 जून
  • 15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 16 व 18 जून
  • 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस 17 जून
  • 15058 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जून
  • 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 15 व 17 जून
  • 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 18 व 19 जून

लखनऊ से चलेगी फैजाबाद-दिल्ली 

फैजाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली 14205 फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस 13 से 18 जून तक लखनऊ से ही चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ से फैजाबाद के बीच निरस्त रहेगी, जबकि 14206 दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 13 से 18 जून तक लखनऊ आकर निरस्त होगी। 

इन ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग 

प्रतापगढ़ होकर चलेंगी ट्रेनें

  • 18103 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 18 जून
  • 15636 द्वारका एक्सप्रेस 18 जून
  • 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा-सतलज एक्सप्रेस 16 से 18 जून 
  • 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस 16 से 18 जून

शाहगंज-जफराबाद सुलतानपुर होकर चलेंगी ये ट्रेनें 

  • 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 18 जून
  • 19709 जयपुर-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस 18 जून
  • 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 16 व 18 जून
  • 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 17 व 19 जून
  •  
  •  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.