Move to Jagran APP

उर्दू विश्व विश्वविद्यालय के दो दर्जन छात्र बीमार, एक आइसीयू में

मेस का खाना खाने के बाद बिगड़ी हालत। बीमार छात्रों ने विवि प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 04 Apr 2019 09:10 PM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2019 09:20 AM (IST)
उर्दू विश्व विश्वविद्यालय के दो दर्जन छात्र बीमार, एक आइसीयू में
उर्दू विश्व विश्वविद्यालय के दो दर्जन छात्र बीमार, एक आइसीयू में

लखनऊ, (पुलक त्रिपाठी)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय की मेस का खाना खाने से छात्रावास में रह रहे करीब दो दर्जन छात्र बीमार पड़ गए। कुछ छात्रों को पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से एक छात्र को गंभीर हालत में आइसीयू में दाखिल कराया गया है। इस संवेदनशील मामले को विवि प्रशासन की ओर से दबाया जाता रहा। इसके विरोध में पीडि़त छात्रों ने विवि के प्रशासनिक भवन के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

गत दो अप्रैल को खाना खाने के बाद एक छात्र की तबीयत बिगडऩे के मामले को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। इसका खामियाजा अन्य छात्रों को भुगतना पड़ा। बुधवार को मेस में बनी दाल खाने से छात्रावास में रह रहे करीब दो दर्जन से अधिक छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। सहपाठियों की मदद से कुछ को घैला, आइआइएम रोड स्थित कैरियर पीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मूलरूप से सिद्धार्थनगर निवासी व बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस के छात्र मोहम्मद शाहिद की हालत नाजुक होने के चलते उसे आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। गोला लखीमपुर निवासी व बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र शिवम शुक्ला को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा रुदौली फैजाबाद निवासी व बीए प्रथम वर्ष के छात्र फुरकान को निजी अस्पताल ले जाया गया। आगरा निवासी व एमए प्रथम वर्ष के छात्र रवि सिंह को एक अन्य निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज का खर्च भी छात्र स्वयं वहन कर रहे हैं।

उधर, छात्रावास के बाहर नाराजगी जाहिर कर रहे छात्रों पर विवि के प्रशासनिक अधिकारियों ने दबाव बनाने का प्रयास किया। उन्हें जबरन छात्रावास के अंदर किया जाने लगा। जिसपर छात्र भड़क गए और रोष जाहिर किया। 

19 अन्य छात्र बीमार
विश्वविद्यालय के करीब 19 छात्रों ने कुलसचिव से तबीयत खराब होने लिखित की शिकायत की। इनमें छात्रावास के रूम नंबर 82 के अभिषेक मौर्य, 69 के अंकित निशाद, 19 के रजनीश द्विवेदी, 87 के साजिद अली, 77 के ओमप्रकाश, 41 के शैलेंद्र कुमार पाल, 9 के सुधाकर कुमार, 75 के चंदन चौहान, 69 के विवेक सिंह, 06 के शुभम मिश्रा, 75 के सुनील कुमार, 23 के रंजीत सिंह, 83 के अंबरीश सिंह, 23 के सौरभ कुमार, 77 के रोहित सिंह, 9 के सत्यपाल सिंह, 65 के पंकज यादव, 24 के सर्वेश कुमार, 83 के पप्पू यादव हैं। छात्रों ने छात्रावास में तत्काल प्रभाव से मेडिकल सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। 

ख्वाजा मोइनुद्ीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विवि  के कुलपति प्रो. मारुख मिर्जा ने बताया क‍ि  मैं परिवार के साथ बाहर हूं। यात्रा छोड़कर मैं कल विवि पहुंच रहा हूं। खाने में दाल आदि को लेकर कुछ चीजें सामने आ रही है। पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल कराई जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.