Move to Jagran APP

लखनऊ: मॉडल शॉप में ताबड़तोड़-फायरिंग, वेटर घायल

इंदिरानगर के बाल विहार स्थित मॉडल शॉप की घटना आरोपित गिरफ्तार। अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें दे रही दबिश।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sun, 07 Apr 2019 10:21 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2019 10:21 PM (IST)
लखनऊ: मॉडल शॉप में ताबड़तोड़-फायरिंग, वेटर घायल
लखनऊ: मॉडल शॉप में ताबड़तोड़-फायरिंग, वेटर घायल

लखनऊ, जेएनएन। मुंशी पुलिया बाल विहार स्थित मॉडल शॉप में रविवार रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दो युवकों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक पक्ष ने अपने साथियों को बुला लिया। जिन्होंने आते ही कई राउंड फायरिंग की। शोर-शराबा सुनकर वेटर मोहन कश्यप (30) बीच बचाव करने पहुंचा तो उसे गिरा दिया। जिससे वह घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए आरोपित कार में सवार होकर भाग निकले। सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी कर देर रात तक वाहनों की जांच जारी रही। पुलिस ने मुख्य आरोपित अमन त्रिपाठी निवासी बस्ती को गिरफ्तार कर लिया।

loksabha election banner

बहराइच निवासी मोहन कश्यप मुंशी पुलिया के बाल विहार स्थित एक मॉडल शॉप में नौकरी करता है। सीओ गाजीपुर दीपक सिंह के मुताबिक रविवार रात अमन त्रिपाठी और मनोज सिंह मॉडल शॉप में शराब पी रहे थे। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद अमन ने अपने कई साथियों को फोन करके बुला लिया। साथी पहुंचे तो बवाल और बढ़ गया। बवाल बढ़ता देख मोहन कश्यप और कुछ अन्य लोग आ गए और फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने मोहन को धक्का देकर गिरा दिया। जिससे उसका सिर फट गया।

पुलिस बोली-गोली नहीं लगी
पूरी घटना मॉडल शॉप में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। सीओ ने बताया कि फायरिंग हुई है पर मोहन को गोली नहीं लगी है। उस पर हमलावरों ने किसी नुकीली चीज से प्रहार किया है। सीओ ने बताया कि मुख्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

घायल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाईं ओर कनपटी के पास चोट लगने से मोहन कश्यप घायल हो गया। इसके बाद हमलावर बाहर निकले और कार पर सवार होकर भाग निकले।

असलहों का दुरुपयोग करने वालों की करें शिकायत
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घटना के बाद देर रात जनता से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति असलहों का दुरुपयोग कर रहा है। वह गैर जनपद का रहने वाला है और लखनऊ में रहकर लोगों को डरा धमका रहा है तो उसकी फोटो अथवा उसके बारे में एंटी क्राइम हेल्पलाइन के नंबर 7839861314 अथवा चुनाव हेल्पलाइन नंबर 9454405156 पर सूचना दे सकते हैं। अथवा उसके बारे में जानकारी और फोटो वाट्सएप नंबर पर उपलब्ध करा सकते हैं। सूचना कर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.