Move to Jagran APP

उत्सवी शाम में दिल की पतंग देखो उड़ी-उड़ी जाए...देंखे डांडिया-गरबा का अलग अंदाज Lucknow News

दैनिक जागरण और ओमेक्स की ओर से मोती महल लॉन में रिस्पेक्ट डांडिया रास में नॉन स्टॉप उल्लास।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 07 Oct 2019 10:46 PM (IST)Updated: Tue, 08 Oct 2019 02:13 PM (IST)
उत्सवी शाम में दिल की पतंग देखो उड़ी-उड़ी जाए...देंखे डांडिया-गरबा का अलग अंदाज Lucknow News
उत्सवी शाम में दिल की पतंग देखो उड़ी-उड़ी जाए...देंखे डांडिया-गरबा का अलग अंदाज Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। डांडिया थामे.. मेहंदी रंगे हाथ  रंग-बिरंगे परिधान..चेहरे पर सजी मुस्कान..तेज धुन पर बजते गीत ..और थिरकते कदमों से सजी...यादगार उत्सवी शाम...।। ...और इसी उत्सवी शाम में दिल की पतंग उड़ती चली गई। मन के सितार बजे और कदम खुद-ब-खुद संगत करने लगे। मां शेरावाली और सांचे दरबार का जयकारा लगा और डांडिया-गरबा नृत्य के जरिए त्योहारी मौसम का रंग और चटख हुआ। हर कोई उत्साह और ऊर्जा संग नाचता रहा। ढेर सारे उपहार भी जीतने का मौका मिला। दैनिक जागरण और ओमेक्स की ओर से सोमवार से दो दिवसीय रिस्पेक्ट डांडिया रास 2019 शुरू हुआ। मोती महल लॉन में देर रात तक नॉन स्टॉप उल्लास रहा। मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की मौजूदगी रही। गायिका श्रेया शर्मा की लाइव परफॉरमेंस पर लोग जमकर नाचे। मंगलवार को गायिका प्रीतिका भसीन की लाइव परफॉरमेंस होगी।  

loksabha election banner

श्रेया शर्मा ने सबसे पहले मां शेरा वाली, सबसे बड़ा तेरा नाम... गाया। उसके बाद मैं तो भूल चली बाबुल का देश..., चुनर-चुनर..., सांसों की जरूरत..., सुहाना सफर..., सांसों की माला पे..., तेरी दिवानी..., परी हूं मैं..., जोगीरा तारा..., देखा जो तुझे यार..., तूने मारी इंट्री..., चिनता ताता..., साड़ी के फॉल सा..., अफगान जलेबी..., मैं नाचूं आज छम छम छम..., हंसता हुआ नूरानी चेहरा... गीत गाया। 

 डांडिया रास ड्रिवन बाय हुंडई और दबंग मैग्नम। सह प्रायोजक मङ्क्षहद्रा राइज और एसोसिएट स्पॉन्सर ड्रीम्ज गु्रप है। गिफ्ट पार्टनर एसेन, ज्वैलरी पार्टनर एमजे ज्वैल्स, लाइफ स्टाइल पार्टनर सिटी कार्ट, मॉल पार्टनर फीनिक्स यूनाइटेड, डेजर्ट पार्टनर छप्पन भोग, एंटरटेनमेंट पार्टनर नीलांश थीम पार्क, ऑडियो पार्टनर जीब्रोनिक्स, फूड पार्टनर बी फोर, एजुकेशन पार्टनर श्री राम स्वरूप मेमोरियल इंस्टीट्यूट हैं। अन्य पार्टनर क्लासिक राधे स्वीट्स, बजाज, द वल्र्डस् फेवरेट इंडियन, गनपति मोबाइल, एसकेडी एकेडमी, मीनाक्षी सारीज एंड मोर, रेक्स इंफ्रा, इन वॉल्व, तहजीब, बीट्रिक्स मेडिकल क्लासेज, टीडीएल इंटरनेशनल एकेडमी, बृजवासी बेकरी, प्योर एंड फिट और गोल्डन ट्यूलिप हैं। इस मौके पर दैनिक जागरण लखनऊ के स्थानीय संपादक सद्गुरु शरण अवस्थी, एवीपी मार्केटिंग मुदित गुलाटी, जीएम मार्केटिंग कपिल जैसवाल, हुंडई के रीजनल मैनेजर उमेश चंद्रात्रे आदि मौजूद रहे। 

 

गणेश वंदना और करतब कमाल 

देवा श्रीगणेशा गीत पर ब्लॉसम डांस ग्रुप के लोगों ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। ग्रुप में आलोक, विनय, सौम्या, मोहिनी व आरती ने कमाल का नृत्य किया। वहीं, ब्लॉसम बैंड ने वाद्ययंत्रों की धुन पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया। इस बीच वाहिद शाह ने मुंह से आग निकालने सहित कई हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को दंग कर दिया। 

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.