जागरण संवाददाता, लखनऊ : विदेश में पढाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी सामने आयो है। अब उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए विदेश जाने वाले लोगों को अब वीजा आवेदन के लिए दिल्ली के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कल दिनांक 4 फरवरी से आलमबाग बस अड्डा स्थित कांप्लेक्स में वीजा आवेदन की सुविधा आरंभ हो जाएगी। आपको बता दें शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीजा अप्लीकेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे।
अब नहीं काटना होगा दिल्ली का चक्कर
जानकारी के मुताबिक वीजा आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए वीएफएस ग्लोबल अकादमी ने लखनऊ में वीजा आवेदन सेंटर बनाया है। देश के कई शहरों में यह कंपनी वीजा आवेदन के सेंटर चलाती है। अभी वीजा आवेदन के लिए कई बार लोगों को दिल्ली के चक्कर काटने पड़ते हैं। इससे लोगों को दिक्कत तो होती ही है, उनको किराए व अन्य खर्च भी उठाने पड़ते हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की गई थी मांग
वहीं, वीजा अप्लीकेशन सेंटर में आवेदन के बाद आवेदक इसी सेंटर से अपने वीजा की स्थिति का पता लगा सकेंगे। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति ने लखनऊ में वीजा केंद्र खुलवाने की मांग रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की थी। महासमिति के महासचिव डा. राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि वीजा केंद्र के माध्यम से विदेश में शिक्षा एवं नौकरी के लिए जाने वाले बच्चों एवं उनके परिवारों के बुजुर्गों माता-पिता को सुविधा मिलेगी।