Move to Jagran APP

लविवि 60 प्रतिशत तक बढ़ाएगा परीक्षा शुल्क, विद्यार्थियों की ढीली होगी जेब

नए शैक्षिक सत्र 2018-19 से होगी बढ़ोतरी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Mar 2018 06:00 PM (IST)Updated: Tue, 20 Mar 2018 06:00 PM (IST)
लविवि 60 प्रतिशत तक बढ़ाएगा परीक्षा शुल्क, विद्यार्थियों की ढीली होगी जेब
लविवि 60 प्रतिशत तक बढ़ाएगा परीक्षा शुल्क, विद्यार्थियों की ढीली होगी जेब

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय व 166 डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को नए शैक्षिक सत्र 2018-19 से ज्यादा फीस भरनी होगी। लविवि नए सत्र से 60 प्रतिशत तक परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी करने जा रहा है। स्नातक में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के कारण परीक्षा शुल्क में भी बढ़ोतरी की जा रही है। कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने इसके लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है।

loksabha election banner

फिलहाल अभी जो प्रस्ताव कमेटी के सामने रखा गया है उसमें परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी प्रथम वर्ष से लागू की जाएगी। आगे इसे द्वितीय व तृतीय वर्ष में लागू किया जाएगा। यानी जो विद्यार्थी नए सत्र में दाखिला लेंगे उन्हें यह बढ़ी फीस भरनी होगी। कमेटी की रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद वित्त समिति में रखकर पास करवाया जाएगा।

लविवि पहले ही 15 फीसद बढ़ाने का कर चुका है एलान

लविवि में नए शैक्षिक सत्र 2018-19 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को इस बार ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। परीक्षा शुल्क तो फीस का केवल एक मद है। इससे पहले लविवि कैंपस में चल रहे कोर्सेज की ओवर ऑल फीस में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का एलान किया जा चुका है।

दरअसल लविवि तो 30 प्रतिशत तक फीस बढ़ा रहा था, लेकिन एबीवीपी कार्यकताओं के साथ विवि प्रशासन की हुई बैठक के बाद इसे आधा घटाने पर सहमति हुई थी। फिलहाल लविवि में दाखिला लेने वालों पर फीस बढोतरी की दोहरी मार पड़ेगी। मगर उन्हें इस बार अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतर माहौल और गुणवत्तापरक शिक्षा देने पर विवि प्रशासन ज्यादा जोर दे रहा है।

महिला अध्ययन संस्थान की भी बदलेगी सूरत

लखनऊ विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन संस्थान की भी सूरत बदली जाएगी। इसके सिलेबस को अपडेट किया जाएगा। वर्तमान समय में महिलाओं से जुड़े आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक पहलुओं को देखते हुए क्या नया पढ़ाया जाए इसके लिए एक विशेषज्ञ कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी सुझाव देगी कि इस संस्थान को आखिर किस विभाग में स्थानातरित कर दिया जाए। कुलपति प्रो. एसपी सिंह की ओर से सोमवार को यह महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

परीक्षा शुल्क में किस कोर्स में कितनी होगी बढ़ोतरी

कोर्स - वर्तमान शुल्क - नया शुल्क बीकॉम - 3000 - 4800

बीएससी - 3600 - 57601

बीए - 2400 - 38401

बीकॉम के प्रश्नपत्र पर उठे सवाल

लविवि में बीकॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा में केंद्र सरकार की योजनाओं पर कई सवाल पूछे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। बीकॉम तृतीय वर्ष के इंडियन इकोनॉमिक्स स्ट्रक्चर के पेपर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्टार्टअप, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के सवाल पूछे गए हैं। यह सभी सवाल प्रश्न नंबर एक में पूछे गए हैं जो कि अनिवार्य है और कुल 100 अंकों में से 40 अंकों का है।

छात्रनेता अनिल यादव उर्फ मास्टर का कहना है कि यह पेपर अर्थव्यवस्था की संरचना पर आधारित है न की भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित है। उधर लविवि प्रशासन का कहना है कि इंडियन इकोनॉमिक्स स्ट्रक्चर में भारत की अर्थव्यवस्था में समस्याएं और उनका समाधान पढ़ाया जाता है। ऐसे में यह सबकुछ सिलेबस का पार्ट है। फिर कोई भी प्रश्नपत्र मॉड्रेशन कमेटी द्वारा ही पास किया जाता है। अगर फिर भी किसी को आपत्ति है तो वह इसे दर्ज करवाए और लविवि प्रशासन इस प्रकरण की जाच करवाने को तैयार है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.