Move to Jagran APP

Defence Expo 2020: चार से नौ फरवरी तक लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्ट, मुख्य सचिव ने की समीक्षा

Defence Expo 2020 मुख्य सचिव ने की डिफेंस एक्सपो की तैयारी की समीक्षा। वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के निर्देश।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 31 Jan 2020 11:52 AM (IST)Updated: Fri, 31 Jan 2020 11:52 AM (IST)
Defence Expo 2020: चार से नौ फरवरी तक लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्ट, मुख्य सचिव ने की समीक्षा
Defence Expo 2020: चार से नौ फरवरी तक लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्ट, मुख्य सचिव ने की समीक्षा

लखनऊ, जेएनएन। Defence Expo 2020:  मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने पांच से नौ फरवरी के बीच आयोजित डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आवश्यक तैयारियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने लखनऊ के पुलिस आयुक्त को आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। यातायात की सुगम व्यवस्था के लिए परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उधर, डिफेंस एक्सपो के कर्टन रेजर समारोह को ध्‍यान रखते हुए चार फरवरी को दोपहर तीन बजे से और पांच को राज्य अतिथि भोज के लिए शाम छह बजे से गोमतीनगर की ओर यातायात परिवर्तित रहेगा। 

loksabha election banner

मुख्य सचिव ने की डिफेंस एक्सपो की तैयारी की समीक्षा

मुख्य सचिव गुरुवार को वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर समतलीकरण, सड़कों की मरम्मत, पार्किंग, बैरीकेडिंग के सभी कार्य निर्धारित गुणवत्ता एवं मानक के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने अफसरों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा।

उन्होंने अमौसी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक की सड़क का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। आयोजन के दौरान स्वागत एवं डिफेंस एक्सपो से संबंधित साइनेज बोर्ड, होर्डिंग्स को चयनित एवं उचित स्थान पर ही लगाया जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन क्षेत्र में साफ-सफाई व फॉगिंग की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आयोजन के दौरान उचित चिकित्सा संबंधी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराई जाएं। 

उन्होंने कहा कि उद्यमियों को भूमि उपलब्ध कराते हुए आवश्यक सूचनाओं से तत्काल अवगत कराया जाये। डिफेंस एक्सपो में उद्यमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज सिंह, आवास आयुक्त अजय चौहान, मंडलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम, पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पांडेय, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित कई अन्य उपस्थित थे। 

पांच से नौ तक भारी वाहनों का यह होगा डायवर्जन

  • गोमतीनगर ओवर ब्रिज के ऊपर दो राह के लिए लोहिया पथ से आने वाला यातायात पॉलिटेक्निक चौराहा होकर जाएगा। लोहिया हास्पिटल से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान वाला यातायात लोकायुक्त कार्यालय तिराहा से दाहिने समाज कल्याण विभाग कार्यालय चौराहा मानवाधिकार आयोग कार्यालय (ऑडिट भवन) तिराहे से बाएं होकर गुजरेगा। विजयीपुर अंडर पास चौराहा आने वाला यातायात  सर्विस रोड से कमता शहीद पथ तिराहा होकर जाएगा। 
  • न्यू हाईकोर्ट मोड़ अयोध्या रोड से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान आने वाला यातायात सुषमा हास्पिटल, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर, गोमतीनगर रेलवे ग्राउंड तिराहा से आने वाला यातायात मधुरिमा होटल के रास्ते, कमता शहीद पथ सर्विस रोड बीबीडी विराज टावर तिराहा से आने वाला यातायात कमता शहीद पथ तिराहा, सुषमा हास्पिटल, पॉलिटेक्निक होकर जाएगा। 
  • वृंदावन में होने वाले एक्सपो के कारण पांच से नौ फरवरी तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक यह डायवर्जन रहेगा। जुनाबगंज मोड़ से अमौसी शहीद पथ की तरफ भारी वाहन नहीं जाएंगे। शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से  उतरेटिया शहीद पथ पुल की ओर जाने वाले भारी वाहन बाराबिरवा, बुद्धेश्वर या जुनाबगंज होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। बिजनौर पुलिस 
  • चौकी (सीआरपीएफ  सेंटर) चौराहासे आने वाले भारी वाहन स्कूटर इंडिया या परवरपुरम मोहनलालगंज होकर जाएंगे। मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया, मोहान रोड या गोसाईगंज, हैदरगंढ होकर निकलेंगे। 
  •  
  • खुजौली चौराहे से भारी वाहन पुरसैनी, अवध शिल्प ग्राम, वृन्दावन योजना की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा।
  • सुलतानपुर रोड पर गोसाईगंज कस्बा तिराहा से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया या हैदरगंढ होकर जाएंगे। वहीं इंदिरा नहर पुल से शहीद पथ की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्दिरा नहर पुल तिराहा से जुग्गौर, इन्दिरा नहर पुल अयोध्या रोड होकर जाएंगे। कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड
  • कमता शहीद पथ तिराहे से भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ, शहीद पथ उतरेटिया रेलवे पुल, उतरेटिया शहीद पथ पुल, वृंदावन योजना की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन बाराबंकी राम सनेही घाट से बाया हैदरगढ़ गोसाईगंज, मोहनलालगंज, बनी मोड़ होकर जाएंगे। रामसनेही घाट तिराहा से आने वाले भारी वाहन बाराबंकी को नई सड़क रोड तिराहा होकर हैदरगढ़ होते हुए रायबरेली या गोसाईगंज, मोहनलालगंज, बनी मोड़ की ओर जाएंगे। वहीं 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहा से कमता की ओर यह वाहन नहीं आएंगे। यह वाहन 
  • 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहा से कुर्सी रोड, देवा तिराहा, इटोैंजा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। 
  • आइआइएम भिठौली तिराहा से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा, बुद्धेश्वर चौराहा, मोहान रोड या इटौजा से कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी होकर अपने गंतब्य को जाएंगे। तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर) से आने वाला यातायात मोहान रोड, कटी बगिया, बनी मोड़ या दुबग्गा, आईआईएम भिठोैली सीतापुर रोड होकर रवाना होंगे। 

ऐसा होगा छोटे वाहनों का डायवर्जन 

  • अमौसी एयरपोर्ट से आने वाला यातायात वीआईपी मोड से अमौसी कामर्शियल मोड़ से बांए होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। वृंदावन योजना के सेक्टर सात सी रेलवे अंडर पास तिराहे से (चिरैयाबाग) शहीद पथ अंडर पास, मामा तिराहा, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से सेक्टर-15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ  सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात सेक्टर सात सी वृंदावन योजना रेलवे अंडर पास तिराहे से सेक्टर-8 वृंदावन योजना तिराहा, अमेटी इंटर नेशनल स्कूल के किनारे से उतरेटिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अंडरपास से दाहिने उतरेटिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।
  • सेक्टर नौ वृंदावन से सेक्टर 15 की ओर आने वाला यातायात शहीद पथ अण्डरपास चौराहा अमेटी इण्टर नेशनल स्कूल के सामने उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अंडर पास से दाहिने उतरेटिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जाएगा। इसी तरह ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहा
  • ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-15 वृंदावन योजना आने वाला यातायात ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिन्दी पार्क मोड़ होकर जाएगा। सेक्टर 16 (बड़ी पानी की टंकी) वृंदावन योजना चौराहा
  • का यातायात ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चौराहा या सेक्टर-16 से नहर पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगा। सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चौराहे से दाहिने सेक्टर-17 वृंदावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड होकर अपने गंतव्य को जाएगा।
  • सपना इनक्लेव का यातायात सेक्टर 18 चौराहा या ट्रामा सेंटर चौराहा, सेक्टर-16 नहर पुल चौराहा, आवास विकास गेट (पेट्रोल पम्प) पीजीआइ तिराहा होकर जाएगा। सेक्टर 13 नहर पुल चौराहा का यातायात सेक्टर 19 तिराहा या उतरेटिया रेलवे स्टेशन रोड होकर सेक्टर सात सी व तेलीबाग की ओर जाएगा। कल्ली पश्चिम  पुलिस लाइन्स से आने वाला यातायात शिव मंदिर तिराहे से सीएनजी पम्प के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर 16 नहर पुल वृन्दावन चौराहा से बाएं होकर जाएगा। 

यह होगा रिवर फ्रंट का डायवर्जन 

  • पांच से नौ फरवरी तक रिवर फ्रंट पर होने वाले शो के चलते सुबह 11 से दोपहर एक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक डायवर्जन रहेगा। 
  • आईटी चौराहे से सुभाष चौराहा वाला यातायात आईटी चौराहे से सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात डालीगंज शहीद स्मारक होकर जाएगा। आईटी चौराहे से निशातगंज कुकरैल बंधा शक्तिनगर ढाल से ऊपर चढ़कर नगर निगम आरआर विभाग बन्धा चौराहा, समता मूलक होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।
  • परिवर्तन चौक से आईटी चौराहे जाने वाला यातायात सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु, आईटी चौराहे की तरफ जाने वाला यातायात शहीद स्मारक डालीगंज पुल होकर जायेगा।
  • सुभाष चौराहे से चिरैयाझील सहारागंज तिराहा सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण चौराहा, 1090 समता मूलक चौराहा होकर जायेगा। सिकन्दरबाग चौराहे से निशातगंज महानगर की ओर का यातायात दैनिक जागरण चौराहा तिलक मार्ग तिराहा, 1090 चौराहा, समता मूलक चौक, आरआर विभाग चौराहा होकर जाएगा। महानगर से  सिकन्दरबाग की ओर का यातायात कुकरैल बन्धा शक्तिनगर ढाल से ऊपर चढ़कर कुकरैल बन्धा रोड आरआर विभाग चौराहा, समता मूलक चौराहा होकर जाएगा। संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज  चिरैयाझील की ओर का यातायात संकल्प वाटिका से बांए मुड़कर सिकन्दरबाग होकर जायेगा।
  • चिरैयाझील तिराहा से लक्ष्मण मेला बन्धा रोड संकल्प वाटिका का यातायात सहारागंज तिराहा, दैनिक जागरण, 1090 चौराहा होकर गुजरेगा। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.