Move to Jagran APP

छोटी दीपावली और T-20 क्रिकेट मैच के चलते बदला राजधानी का रूट, इधर जाने से बचें

सुबह छह बजे से मैच के समापन तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था। वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर जाम से बच सकते हैं आप।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 09:11 PM (IST)Updated: Tue, 06 Nov 2018 10:33 AM (IST)
छोटी दीपावली और T-20 क्रिकेट मैच के चलते बदला राजधानी का रूट, इधर जाने से बचें
छोटी दीपावली और T-20 क्रिकेट मैच के चलते बदला राजधानी का रूट, इधर जाने से बचें

लखनऊ(जेएनएन)। छोटी दीपावली और टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर राजधानी पुलिस ने ट्रैफिक और सुरक्षा के लिहाज से तमाम व्यवस्था की है। हालांकि मंगलवार को शहर में हजारों की संख्या में अतिरिक्त वाहन रहेंगे, जो दोपहर से ही स्टेडियम की तरफ दौड़ते दिखेंगे। ऐसे में घर से निकलने वालों को दिक्कत हो सकती है। अगर आप परिवार के साथ बाजार जा रहे हैं तो मंगलवार शाम को इन रास्तों पर जाने से बचें।

loksabha election banner

 इन रास्तों पर न निकले 

  • फैजाबाद रोड पर ट्रैफिक का दबाव रहेगा। पॉलीटेक्निक चौराहे से चिनहट की तरफ जाने से बचें। चिनहट की तरफ से गोमतीनगर जाने वाले लोग कमता के पास से सर्विस लेन के रास्ते हाईकोर्ट परिसर से बाएं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के रास्ते लोहिया पार्क चौराहे से बाएं होकर जा सकते हैं। 
  • कमता से शहीद पथ चढ़कर हुसडिय़ा चौराहे पर उतरने से बचें। शहीद पथ पर वाहनों की कतार मिल सकती है। 
  • इंदिरानगर से हजरतगंज आने के लिए आप भूतनाथ बाजार के रास्ते लेखराज, बादशाह नगर, निशातगंज के रास्ते पहुंच सकते हैं। 
  • इंदिरानगर से पॉलीटेक्निक होते हुए समता मूलक, 1090 चौराहा के रास्ते लोहिया पथ की ओर जाने से बचें।
  • वीआइपी आगमन के कारण देर शाम को लोहिया पथ 1090 चौराहा, सीएमएस गोमतीनगर चौराहा और हुसडिय़ा चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव मिलेगा। 
  • इंदिरानगर से पत्रकारपुरम जाने के लिए आप भूतनाथ से रवींद्र पल्ली, विश्वास खंड के रास्ते मिठाई वाला चौराहा से बाएं गोमतीनगर स्टेशन के सामने से सीधे जा सकते हैं।

दिन भर लगा रहा जाम

बता दें, धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने निकले लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। हजरतगंज कोतवाली के सामने घंटों गाडिय़ां रेंगती रहीं। अतिक्रमण और सड़कों पर दुकाने लगने के कारण कैसरबाग, अमीनाबाद, लालबाग, सिकंदरबाग, पॉलीटेक्निक, फैजाबाद रोड और पत्रकारपुरम के पास जाम की समस्या देखने को मिली। उधर,  पुरनिया, कपूरथला चौराहा, गोल मार्केट, डंडइया बाजार, सेक्टर ई चौराहा, राम राम बैग, टेढ़ी पुलिया और गुलाचीन मंदिर के पास भीषण जाम की स्थिति रही। हालांकि बाजारों में पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। देर शाम में थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायजा भी लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.