UP News: विक्रमादित्य पर मार्ग पर प्रतापगढ़ से आई महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर प्रतापगढ़ की एक महिला ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने उसे बचा लिया और थाने ले गई जहाँ उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। महिला का आरोप है कि सुहाना बानो नामक एक महिला ने रोजगार के नाम पर उससे चार लाख रुपये ठग लिए

जागरण संवाददाता, लखनऊ। विक्रमादित्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह प्रतापगढ़ से आई महिला ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें बचाया और थाने लेकर चली गई। इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी सोमवारी देवी शुक्रवार की सुबह थैले में पेट्रोल की बोतल लेकर विक्रमादित्य मार्ग के टैंगो थ्री बैरियर के पास पहुंची और अपने ऊपर पेट्रोल डालने लगी। यह देख आसपास तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उन्हें पकड़ लिया और थाने पहुंचे।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र की महिला सुहाना बानो ने समूह बनाकर रोजगार दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की इस वजह से वह आत्मदाह का प्रयास करने पहुंची।
गौतम पल्ली इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ पुलिस को सूचित कर महिला को उनके सिपुर्द किया गया है। उनके खिलाफ आत्मदाह के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।