Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-वाराणसी समेत 10 जिलों में Circle Rate में बड़ा बदलाव, जल्द लागू होंगे नए रेट

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 10:04 PM (IST)

    मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने लखनऊ समेत 10 जिलों में सर्किल रेट पुनरीक्षण को तेज़ करने का निर्देश दिया है। 51 जिलों ने यह कार्य पूरा कर लिया है। उन्होंने ज़ीरो पावर्टी अभियान के तहत परिवारों को योजनाओं से जोड़ने अंत्योदय कार्ड के लिए खुली बैठकें आयोजित करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती जल्द पूरी करने और निराश्रित महिला पेंशन योजना का सत्यापन तेज़ी से करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    लखनऊ सहित 10 जिलों में शीघ्र लागू करें संशोधित सर्किल रेट : मनोज कुमार।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज सहित 10 जिलों के सर्किल रेट का पुनरीक्षण तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि जिन जिलों में आपत्तियों का निस्तारण हो चुका है, वहां शीघ्र ही संशोधित सर्किल रेट लागू किए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें आगरा, गोरखपुर, बलरामपुर, बुलंदशहर, झांसी, कन्नौज व कुशीनगर जिले शामिल हैं। अब तक 51 जिलों ने सर्किल रेट पुनरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया है। एटा, शामली और कौशांबी में नौ जून तक सर्किल रेट जारी होने की संभावना है, जबकि 11 जिलों में आपत्तियां प्रकाशित हो चुकी हैं।

    मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों से कहा कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिह्नित परिवारों को लाभार्थीपरक योजनाओं से जोड़ने का कार्य तेज किया जाए। कहा कि पात्र परिवारों को निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के तहत दुधारू गाय प्रदान की जाए।

    अंत्योदय कार्ड के लिए पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए 15 से 21 जून के बीच ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों का आयोजन किया जाए। इन बैठकों में अपात्र कार्ड धारकों को सूची से हटाया जाए।

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के संबंध में उन्होंने कहा कि कोर्ट केस व शिकायतें आदि से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने प्रयागराज के जिलाधिकारी को भी भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत महिलाओं का सत्यापन चल रहा है। सत्यापन प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर कराया जाए, ताकि पहली त्रैमासिक किस्त को समय पर उनके खातों में भेजी जा सके।

    मुख्य सचिव ने जालौन जिले में नून नदी के पुनरुद्धार और गो आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने की सराहना की। उन्होंने अन्य जिलों के जिलाधिकारियों से इस माडल को अपनाने के लिए भी कहा है। उन्होंने प्रत्येक जिले में एक नदी या जलस्रोत का चयन कर उसे पुनरुद्धार व पुनर्जीवित करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

    कहा कि अधिकारियों की टीम लगाकर नदियों में दूषित जल प्रवाहित होने वाले स्थानों को चिह्नित कर सीवेज लाइनों को एसटीपी से जोड़ने का कार्य किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव महिला कल्याण लीना जौहरी, आइजी रजिस्ट्रेशन समीर वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    -- -