Lucknow News : पहले 10 लाख के जेवर चोरी किए- फिर कमरे में अपनी पुरानी चप्पल छोड़ ब्रांडेड जूते पहनकर फरार हुआ चोर- देखें VIDEO
Lucknow Theft Viral Video पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि रविवार रात करीब तीन बजे चोर दीवार फांदकर घर में घुसकर पहली मंजिल पर गया। इसके बाद लाकर में रखे दस लाख रुपये के जेवर सोने की 8 अंगूठियां 2 सोने के मंगलसूत्र 4 सोने की चेन 8 कान की बालियां चांदी की पायल और डेढ़ लाख रुपये नकदी पार कर दी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। अयोध्या रोड स्थित बसंत विहार कालोनी में चोर ने एक घर से 10 लाख कीमत के जेवर और डेढ़ लाख रुपये की नकदी पार कर की। भागते वक्त ब्रांडेड जूते देखा तो उनको पहनकर फरार हुआ। पूरा मामला सीसी कैमरे में कैद हो गया। इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि चोर की तलाश में टीम को लगाया गया है।
रात तीन बजे दीवार फांदकर घुसा चोर
चिनहट पुलिस के मुताबिक, फार्मा कंपनी के मालिक बसंत विहार कालोनी निवासी रितेश सिंह के यहां चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब तीन बजे चोर दीवार फांदकर घर में घुसकर पहली मंजिल पर गया। इसके बाद लाकर में रखे दस लाख रुपये के जेवर सोने की 8 अंगूठियां, 2 सोने के मंगलसूत्र, 4 सोने की चेन, 8 कान की बालियां, चांदी की पायल और डेढ़ लाख रुपये नकदी पार कर दी।
लखनऊ में घर में चोर के घुसने का VIDEO:10 लाख के जेवर,1.5 लाख कैश चुराए, जाते समय अपनी चप्पल छोड़कर ब्रांडेड जूता ले गया pic.twitter.com/H5K7GQ3NCS— Ammar Khan (@AmmarSageer) September 3, 2024
इसके बाद डेढ़ घंटे तक घर में टहलता रहा। सभी कमरों में गया और एक कमरे से उसने चप्पल उतारकर ब्रांडेड जूते पहने। तभी मां पानी पीने उठी तो उन्होंने देख पूछा कि कौन तो चोर ने कहा भैया ने बुलाया था। इस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद वह फरार हो गया।