Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lucknow News : पहले 10 लाख के जेवर चोरी किए- फिर कमरे में अपनी पुरानी चप्पल छोड़ ब्रांडेड जूते पहनकर फरार हुआ चोर- देखें VIDEO

Lucknow Theft Viral Video पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि रविवार रात करीब तीन बजे चोर दीवार फांदकर घर में घुसकर पहली मंजिल पर गया। इसके बाद लाकर में रखे दस लाख रुपये के जेवर सोने की 8 अंगूठियां 2 सोने के मंगलसूत्र 4 सोने की चेन 8 कान की बालियां चांदी की पायल और डेढ़ लाख रुपये नकदी पार कर दी।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 03 Sep 2024 08:38 PM (IST)
Hero Image
आरोपी चोर की तलाश की जा रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अयोध्या रोड स्थित बसंत विहार कालोनी में चोर ने एक घर से 10 लाख कीमत के जेवर और डेढ़ लाख रुपये की नकदी पार कर की। भागते वक्त ब्रांडेड जूते देखा तो उनको पहनकर फरार हुआ। पूरा मामला सीसी कैमरे में कैद हो गया। इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि चोर की तलाश में टीम को लगाया गया है।

रात तीन बजे दीवार फांदकर घुसा चोर

चिनहट पुलिस के मुताबिक, फार्मा कंपनी के मालिक बसंत विहार कालोनी निवासी रितेश सिंह के यहां चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब तीन बजे चोर दीवार फांदकर घर में घुसकर पहली मंजिल पर गया। इसके बाद लाकर में रखे दस लाख रुपये के जेवर सोने की 8 अंगूठियां, 2 सोने के मंगलसूत्र, 4 सोने की चेन, 8 कान की बालियां, चांदी की पायल और डेढ़ लाख रुपये नकदी पार कर दी।

इसके बाद डेढ़ घंटे तक घर में टहलता रहा। सभी कमरों में गया और एक कमरे से उसने चप्पल उतारकर ब्रांडेड जूते पहने। तभी मां पानी पीने उठी तो उन्होंने देख पूछा कि कौन तो चोर ने कहा भैया ने बुलाया था। इस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद वह फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : Meerut News : 'साहब, मेरी बेटी को बंधक बना रखा है कुछ भी गलत हो सकता है' फरियाद लेकर थाने पहुंचा पिता