जागरण संवाददाता, लखनऊ : शुक्रवार को अमूल के बाद शनिवार को लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी दूध के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें पांच फरवरी की शाम से लागू होंगी। प्रवक्ता डीपी सिंह ने बताया कि महाप्रबंधक डा.मोहन स्वरूप ने उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।

पराग गोल्ड एक लीटर का पैक 63 रुपये के बजाय अब 66 रुपये में मिलेगा जबकि आधा लीटर का दाम 32 रुपये से बढ़ाकर 33 रुपये किया गया है। पराग टोंड दूध अब 51 रुपये के बजाय 54 रुपये प्रतिलीटर और आधा लीटर का पैक 26 के बजाय 27 रुपये में मिलेगा। पराग स्टैंडर्ट के आधा लीटर का पैक 29 के बजाय 30 रुपये में मिलेगा। पराग खुला दूध 50 रुपये प्रतिलीटर के बजाय अब 53 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा।

Edited By: Mohammed Ammar