लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा अपनी सभी योजनाओं में फ्लैटों को बेचने का अभियान चला रखा है। अधिशासी अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता को फ्लैट बेचने के लक्ष्य दिए गए हैं। इसका असर भी है और जनवरी में तीस से अधिक फ्लैटों की बिक्री भी हाे चुकी है। अब प्राधिकरण सीजी सिटी जो वीवीआइपी क्षेत्र में आता है, वहां के बचे हुए ईडब्ल्यूएस और एलआइजी फ्लैटाें को बेचने के लिए पहले आओ पहले पाओ में शामिल कर लिया है। वहीं गोमती नगर विस्तार में ही फ्लैट लेने वालों के लिए राहत की खबर है। गोमती नगर में सिर्फ सरयू अपार्टमेंट में फ्लैट पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत बेचे जा रहे थे। यहां फ्लैट नब्बे लाख से ऊपर के थे। इसलिए आम आदमी के बजट से ऊपर थे। अब इसी योजना में पंचशील और पारिजात अपार्टमेंट को शामिल कर लिया गया है। इससे गोमती नगर में फ्लैट चाहने वालों की राह आसान हो गई है।
क्या हैं फ्लैटों की कीमतें
सीजी सिटी सुलतानपुर रोड
- 59.22 सुपर एरिया वर्ग मीटर का फ्लैट 23,44131 लाख रुपये का हैं ।
- 43.99 सुपर एरिया वर्ग मीटर का फ्लैट 14,89,987 लाख रुपये का है।
पारिजात अपार्टमेंट गोमती नगर
- 151.38 सुपर एरिया वर्ग मीटर का फ्लैट 79,38751 लाख रुपये का है।
- 163.68 सुपर एरिया वर्ग मीटर का फ्लैट 85,83481 लाख रुपये का हैं।
- 276.72 सुपर एरिया वर्ग मीटर का फ्लैट 1,45,11379 लाख रुपये का हैं।
पंचशील अपार्टमेंट गोमती नगर
- 88.61 सुपर एरिया वर्ग मीटर का फ्लैट 50,71204 लाख रुपये का है।
- 106.62 सुपर एरिया वर्ग मीटर का फ्लैट 61,02554 लाख रुपये का है।
यहां भी लखनऊ विकास प्राधिकरण के हैं फ्लैट
- गोमती नगर योजना : पारिजता एवं पंचशील अपार्टमेंट
- गोमती नगर विस्तार योजना : सरयू अपार्टमेंट
- सुलतानपुर रोड योजना : सीजी सिटी के फ्लैट
- प्रियदशर्नी (सीतापुर रोड योजना) : सोपान इन्क्लेव एवं सृजन अपार्टमेंट
- सीतापुर रोड सेक्टर जे : सरगम, सृष्टि, स्मृति, जनेश्वर इन्क्लेव एवं पचशील आश्रय तीन अपार्टमेंट
- शारदा नगर योजना : रश्मिलोक, रतनलोक, आद्रा अपार्टमेंट, दीपशिखा, फाल्गुनी, मृगशीरा, मघा, भरणी, अशलेषा, श्रवण, पूर्वा अपार्टमेंट
- ऐशबाग योजना : ऐशबाग हाईट्स
- अलीगंज योजना : अनुभूति अपार्टमेंट
- देवपुर पारा योजना : लोहिया इन्क्लवे, देवपुर पारा
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप