Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Crime : लखनऊ में मॉडल के साथ चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप, फिल्म में रोल देने के बहाने बुलाया था

    Lucknow Crime News पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद सर्विलांस की मदद से विपिन और सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं हिमांशु की तलाश में टीम दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एक की तलाश में टीम दबिश दे रही है।

    By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 02 Sep 2024 08:19 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार समेत दो को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। चिनहट इलाके में चलती स्कार्पियो में बेसुध कर माडल के साथ ठेकेदार समेत तीन लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद होटल ले गए वहां भी तीनों रेप किया।

    होश आने पर माडल ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। रविवार को माडल ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एक की तलाश में टीम दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर की रहने वाली है पीड़िता

    डीसीपी ने बताया कि पीड़िता कानपुर की रहने वाली है। पीड़िता ने बताया कि वह माडलिंग करती है। इंस्टाग्राम पर विपिन सिंह से दोस्ती हुई थी। कुछ दिन पहले विपिन उनके पास फोन करते हैं और फिल्म के गाने में काम दिलाने के लिए लखनऊ बुलाते हैं। बीते बुधवार को वह मटियारी पहुंचती हैं।

    विपिन वहां पहले से स्कार्पियो(यूपी 32 LT 2801) मौजूद थे। उसने गाड़ी में बैठाया और देवा रोड साइट आफिस रायल कंस्ट्रक्शन ले गया। वहां पर एक युवक मौजूद था। उसको फिल्म डायरकेटर बताकर मुलाकात करवाई।

    जब जाने लगी तो आरोपी बोला- चलो गाड़ी से छोड़ दूं

    बातचीत के बाद वह जाने लगी तो विपिन ने कहा चलो छोड़ दूं। बाराबंकी हाईवो पर पहुंचे तो सत्येंद्र और हिमांशु को गाड़ी में बैठा लिया। उन्हीं में से किसी ने कुछ सुंघा दिया और बेसुध होने पर तीनों ने चलती स्कार्पियों में उसके साथ गैंगरेप किया और कई जगहों पर काट भी लिया।

    माडल ने बताया कि जब होश आया तो मटियार के क्रिस्टल होटल में थी। विपिन ने कहा कि चुपचाप कानपुर चली जाओ। विरोध करने पर मारपीट की। डर के कारण घर चली गई। परिवारजन को आपबीती बताने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है।

    आरोपित ठेकेदारी का करते हैं काम: पुलिस ने बताया कि आरोपित बाराबंकी निवासी विपिन ठेकेदारी काम करता है।वहीं अमेठी निवासी सत्येंद्र साइट पर लोडर चलवाने का काम करवाता है। सत्येंद्र की साइट पर तीसरा आरोपित हिमांशु काम करता है।

    यह भी पढ़ें : Bahraich Crime : यूपी के बहराइच में दिल दहला देने वाली वारदात, पिता ने बेटी के शरीर के कर डाले 6 टुकड़े; प्रेम-प्रसंग से था नाराज