Move to Jagran APP

LLM entrance exam in BBAU: लीगल के पेपर में लीगल की स्पेलिंग गलत, शाब्दिक गलतियों से परीक्षार्थी परेशान

परीक्षार्थियों की लिखित शिकायत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही हुई। परीक्षार्थियों के मुताबिक प्रश्नपत्र में प्रश्नों के विकल्पों में तमाम शाब्दिक गलतियां होने के कारण से प्रश्न पत्र हर करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। परीक्षार्थियों ने शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन को ईमेल के माध्यम से की हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 05:59 PM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 05:59 PM (IST)
LLM entrance exam in BBAU: लीगल के पेपर में लीगल की स्पेलिंग गलत, शाब्दिक गलतियों से परीक्षार्थी परेशान
एलएलएम की प्रवेश परीक्षा में कई प्रश्नों में गलत विकल्पों में परेशान रहे छात्र।

लखनऊ, जेएनएन। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में प्रवेश परीक्षा व्यवस्था मजाक बनकर रह गई। एलएलएम की लीगल विषय की परीक्षा में लीगल की स्पेलिंग ही गलत रही। इतना ही नहीं प्रश्न पत्र के तमाम सवालों के विकल्प भी गलत आए। जिसके चलते परीक्षार्थियों को परीक्षा में जबरदस्त परेशानी उठानी का सामना करना पड़ा। प्रश्न पत्र में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। दरअसल, सोमवार को एलएलएम की प्रवेश परीक्षा थी।

loksabha election banner

परीक्षार्थियों के मुताबिक प्रश्नपत्र में प्रश्नों के विकल्पों में तमाम शाब्दिक गलतियां होने के कारण से प्रश्न पत्र हर करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने पेपर में गलती की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन को ईमेल के माध्यम से की हैं। इसके तहत परीक्षार्थियों ने मांग की कि इसके एवज में विवि प्रशासन बोनस नंबर दे य उन प्रश्नों को हटाकर रिजल्ट घोषित करे।  

एक नहीं सात प्रश्नों में गलती की रही शिकायत

परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर में दो प्रश्न के विकल्पों में पाया गया कि (क) विकल्प में लिखा हैं कि ऊपर में से कोई नही। वहीं (ख) विकल्प में लिखा हैं क और ख विकल्प दोनों ही। एक प्रश्न में (क) और (ग) विकल्प में एक ही लिखा हुआ था। परीक्षार्थियों का कहना हैं कि कुछ लोगो ने पहले विकल्प को टिक (चुना) किया, तो कुछ ने तीसरे पर टिक किया होगा, ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रश्न पत्र में की गई गलती का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ेगा।

क्‍या कहते हैं ज‍िम्‍मेदार

''मामले की शिकायत परीक्षार्थियों से मिली है। प्रकरण में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन करते हुए विशेष कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। कमेटी द्वारा इस संबंध में निर्णय लेने के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। बात को आश्वस्त किया जा रहा है कि किसी भी परीक्षार्थी का अहित नहीं होने दिया जाएगा।'' -प्रोफेसर कुशेन्द्र मिश्रा, समन्वयक, प्रवेश परीक्षा, बीबीएयू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.