Move to Jagran APP

UP CoronaVirus News Update: यूपी में लगातार टूट रहा रिकॉर्ड, कोरोना के 2984 नए संक्रमित मिले

UP CoronaVirus News Update उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 63800 पहुंच गया है। वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 22452 हो गए हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 04:46 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 09:58 PM (IST)
UP CoronaVirus News Update: यूपी में लगातार टूट रहा रिकॉर्ड, कोरोना के 2984 नए संक्रमित मिले
UP CoronaVirus News Update: यूपी में लगातार टूट रहा रिकॉर्ड, कोरोना के 2984 नए संक्रमित मिले

लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार तथा तेजी से बढ़ते प्रसार के कारण एक दिन में मिलने वाले सर्वाधिक संक्रमितों का रिकॉर्ड रोज टूट रहा है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को रिकॉर्ड संक्रमित 2984 मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को 2712 मरीज मिले थे। बीते 24 घंटे में 2191 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में अब तक कुल 39,903 रोगी ठीक हो चुके हैं, जबकि 39 और लोगों की मौत के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1387 हो गई। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक 57,068 नमूनों की जांच की गई, जबकि शुक्रवार को 50,697 जांचें हुई थीं। अभी तक पूरे प्रदेश में 17,62,416 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश में जुलाई महीने के 25 दिनों में ही 40,902 मरीज मिल चुके हैं, जबकि मार्च से जून तक सिर्फ 23,070 मरीज मिले थे। प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 63,800 पहुंच गया है। वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 22,452 हो गए हैं। शनिवार को लखनऊ में सबसे ज्यादा 429 रोगी मिले, जिन्हें मिलाकर यहां अब कुल एक्टिव केस 3337 हैं, जो प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 39 व्यक्तियों की मौत हुई, उनमें कानपुर व वाराणसी के पांच-पांच, गोरखपुर में चार, प्रयागराज, बरेली, फिरोजाबाद और सुल्तानपुर में दो-दो तथा लखनऊ, झांसी, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, हरदोई, संतकबीरनगर, रामपुर, इटावा, कन्नौज, मऊ, पीलीभीत, रायबरेली, भदोही, बहराइच और बलरामपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। 

बीते 24 घंटे की जो सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आई है, वह राजधानी लखनऊ के लिए बेहद ही खतरनाक है। लखनऊ में 24 घंटे में 429, बलिया में 174, कानपुर में 171, वाराणसी में 164 व गाजियाबाद में 101 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। श्रावस्ती प्रदेश का ऐसा जिला है, जहां पर बीते 24 घंटा में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार शाम को भेजे गए 4849 सैंपल की सुबह रिपोर्ट आई है। जिसमें 312 पॉजिटिव केस हैं। इनमें 150 लखनऊ, 47 बाराबंकी, 32 कन्नौज, 20-20 हरदोई व सम्भल, 19 शाहजहांपुर, 15 मुरादाबाद, तीन उन्नाव, दो-दो गोरखपुर, सीतापुर और एक-एक अमेठी व महोबा के पॉजिटिव हैं। 

कोरोना से संक्रमित 62 फीसद रोगी हुए स्वस्थ

यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 62 फीसद रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में अब तक 60816 लोग संक्रमित हुए हैं और इसमें से 33712 अब तक ठीक हो चुके हैं। जून में स्वस्थ होने वालों की दर करीब 70 फीसद तक पहुंच गई थी। जुलाई में ज्यादा संख्या में मरीज मिलने के कारण इसमें करीब आठ प्रतिशत की गिरावट आई है। 

मुरादाबाद में न‍िजी अस्‍पताल एमडी समेत 22 लोग कोरोना पॉजिटिव 

मुरादाबाद में  केजीएमयू और एंटीजन किट की जांच में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। शनिवार को दिल्‍ली रोड के निजी अस्‍पताल के मैनेजिंग डायरेक्‍टर (एमडी) समेत 22 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.