Move to Jagran APP

UP Coronavirus Cases: यूपी के 4 जिलों में 500 से अधिक कोरोना संक्रमित, सक्रिय केस अब 15,681

UP Coronavirus Cases उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखी गई। राज्य में बीते 24 घंटे में 727 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दर्ज की गई जबकि 81 लोगों की मृत्यु हो गई है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Mon, 07 Jun 2021 06:24 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jun 2021 08:35 AM (IST)
UP Coronavirus Cases: यूपी के 4 जिलों में 500 से अधिक कोरोना संक्रमित, सक्रिय केस अब 15,681
यूपी में सोमवार को 727 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 81 लोगों की मृत्यु हो गई है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखी गई। राज्य में बीते 24 घंटे में 727 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दर्ज की गई, जबकि 81 लोगों की मृत्यु हो गई है। प्रदेश में कुस सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15,681 रह गई है। अब सिर्फ पांच जिलों में 500 से ज्याद रोगी हैं। पिछले 24 घंटे में 81 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। करीब डेढ़ महीने बाद एक दिन में 100 से कम मरीजों की मौत हुई है। कल प्रदेश में 3.10 लाख सैंपल की जांच की गई।

loksabha election banner

यूपी सरकार की ओर से कोरोना महामारी के लिए लड़ी जा रही जंग का असर दिखने लगा है। इसी के चलते प्रदेश के कुल 72 जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं। 24 घंटे में 727 नए केस मिले तो वहीं 2860 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए, जिसके चलते प्रदेश में कोरोना से एक्टिव केस का ग्राफ 15,681 तक आ गया है। अभी लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में 600 की संख्या से ऊपर कोरोना एक्टिव केस हैं। लखनऊ में 777, मेरठ में 898 और गोरखपुर में 623 एक्टिव मामले बचे हैं।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 15,681 सक्रिय केस दो अप्रैल को थे। कोरोना संक्रमित इन मरीजों में से 9,286 रोगी होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। अब तक प्रदेश में कुल 16.99 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.62 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.8 प्रतिशत हो गया है। बीते 24 घंटे में 2.80 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 5.16 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब पाजिटिविटी रेट 0.3 फीसद है।

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 81 और रोगियों की मौत हुई। अब तक कुल 21,333 मरीज जान गवा चुके हैं। प्रदेश में 22 जिले ऐसे हैं, जहां पर कोरोना के सौ से कम मरीज हैं। वहीं नौ जिलों में 50 से भी कम रोगी रह गए हैं। जिन जिलों में 50 से कम रोगी हैं, उनमें बांदा में 41, कन्नौज में 40, फतेहपुर में 38, चित्रकूट में 30, कासगंज में 25, कानपुर देहात में 24, हमीरपुर में 18, महोबा में 15 और कौशांब में 11 सक्रिय के हैं।

यूपी कोरोना के सक्रिय केस वाले टॉप 10 जिले 

  • 1. मरेठ : 898
  • 2. लखनऊ : 777
  • 3. गोरखपुर : 623
  • 4. सहारनपुर : 537
  • 5. मुजफ्फरनगर : 481
  • 6. बरेली : 480
  • 7. गाजियाबाद : 480
  • 8.वाराणसी : 480
  • 9. बुलंदशहर : 431
  • 10. कुशीनगर : 430

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.