एलडीए ने नहीं बढ़ाया सामुदायिक केंद्रों के लीज का कार्यकाल, अब प्राधिकरण खुद करेगा बुकिंग
Lucknow Development Authority लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लीज पर दिए सामुदायिक केंद्रों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया। अब सहालग की बुकिंग एलडीए करेगा। हालांकि एलडीए वीसी का कहना है कि नई टेंडर प्रक्रिया पूरी होने तक प्राधिकरण ही केंद्रों का संचालन करेगा।