Move to Jagran APP

कोहरे में गाड़ी चला रहे हैं तो हो जाएं सावधान! यूपी में बीते साल 4,177 लोग गंवा चुके हैं जान

उत्‍तर प्रदेश में बीते साल कोहरे में फर्राटा भर रहे अनियंत्रित वाहनों के हादसों की संख्या चौंकाने वाली है। प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर 8031 हादसे हुए जिनमें जान गंवाने वालों की संख्या 4177 रही। जो कुल आंकडे़ का तकरीबन 18.9 प्रतिशत रहा।

By Rafiya NazEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 12:59 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 12:59 PM (IST)
कोहरे में गाड़ी चला रहे हैं तो हो जाएं सावधान! यूपी में बीते साल 4,177 लोग गंवा चुके हैं जान
उत्‍तर प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर 8031 हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 4,177 रही।

लखनऊ [नीरज मिश्र]। कोहरो पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में धुंध की चादर आपकी मामूली सी लापरवाही आपके जीवन को संकट में डाल सकती है। सड़क पर अगर मनमानी गति से वाहन दौड़ा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। बीते साल कोहरे में फर्राटा भर रहे अनियंत्रित वाहनों के हादसों की संख्या चौंकाने वाली है। प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर 8031 हादसे हुए जिनमें जान गंवाने वालों की संख्या 4,177 रही। जो कुल आंकडे़ का तकरीबन 18.9 प्रतिशत रहा।

loksabha election banner

आंकड़ों का क्रम सर्वाधिक मौतों के आधार पर

मौसम -हादसे -मौत -घायल -प्रतिशत

  • साफ -17,703 -9,327 -11,821 -41.6
  • फॉग -8031 -4,177 -5,350 -18.9
  • बरसात -7,001 -3,781 -4,925 -16.4
  • अन्य -8,122 -4,464 -5,548 -19.1

हेल- स्लीट यानी ओलों और हिमपात का मौसम  

-1,715 -906 -1,288 - 4.0

कुल: 42,572 -22,655 -28,932

लेकिन हादसों और मौतों में टॉप पर साफ मौसम

साफ मौसम में जान गंवाने वालों की संख्या न केवल हादसों में टॉप पर है बल्कि इस मौसम में लापरवाही सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में सर्वाधिक मौत इसी मौसम के नाम दर्ज हैं। इस मौसम में कुल दुर्घटनाएं 17,703 हुईं। इनमें कुल मौतों का एक बड़ा आंकडा 9,327 लोगों की जान जाना है। वहीं गंभीर रूप से चोटिल 11,821 ऐसे लोग जो जिंदगी भर इस दंश का सामना करने को मजबूर हैं।

बरतें ये सावधानियां

  • जरूरी हों तो करें सफर
  • दोनों साइड के डिपर चलाए
  • वाहन की स्क्रीन से धुंध हटाने के लिए वाइपर सही रखें
  • सड़क पर दाएं-बाएं वाहन न खड़ा करें
  • अपनी लेन में चलें
  • कोहरा होने पर जहां जीरो विजिबिल्टी हो वाहन न चलाएं  
  • थर्मस में चाय रखें सुस्ती आने पर करें सेवन
  • कमर्शियल वाहनों मसलन ट्रक लॉरी और में बैक लाइट एवं और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं

उप परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थीं ने बताया कि कोहरा शुरू हो गया है। ऐसे में वाहन चलाते वक्त सतर्कता बरती जानी आवश्यक है। कोहरे में गति नियंत्रित करते हुए वाहन का संचालन करें।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि भले ही साफ मौसम में हादसे और मौतों का ग्राफ टॉप पर है लेकिन दूसरे नंबर पर सूची में रहने वाला कोहरा वाहन स्वामी के लिए एक बड़ा खतरा होता है। इस सीजन में कोहरे से संबंधित सभी डिवाइस का वाहनस्वामी भरपूर उपयोग करें। जरूरी हो तभी लंबा सफर करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.