Move to Jagran APP

Fog in Lucknow : मुंबई से आने वाला विमान कोलकाता डायवर्ट, कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल

गोमती एक्सप्रेस और तीन मेमू अचानक निरस्त। कोहरे में रविवार को भी प्रभावित हुईं विमान सेवाएं।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 30 Dec 2019 09:05 AM (IST)Updated: Mon, 30 Dec 2019 09:05 AM (IST)
Fog in Lucknow : मुंबई से आने वाला विमान कोलकाता डायवर्ट, कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल
Fog in Lucknow : मुंबई से आने वाला विमान कोलकाता डायवर्ट, कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल

लखनऊ, जेएनएन। रविवार को नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस कोहरे की भेंट चढ़ गई। कई दिनों से लेट चल रही गोमती एक्सप्रेस को रेलवे ने अचानक निरस्त कर दिया। इतना ही नहीं लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाले तीन मेमू सेवाओं को भी रद कर दिया गया। उधर, कोहरे के कारण रविवार को भी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान देरी से उतरे। मुंबई से आने वाला विमान कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। 

loksabha election banner

सुबह कानपुर होकर नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस के यात्री जब चारबाग स्टेशन पहुंचे तो उनको पता चला कि ट्रेन निरस्त कर दी गई है। इसके बाद सुबह सात बजे लखनऊ जंक्शन से कानपुर जाने वाली मेमू 64203 और कानपुर से लखनऊ आने वाली मेमू 64206 को निरस्त कर दिया गया। वहीं सुबह 11:15 बजे कानपुर से चलकर लखनऊ आने वाली मेमू 64210 को भी अचानक निरस्त कर दिया गया। कई टे्रनें लेट लतीफी का शिकार हुईं। ट्रेन 14853 मरुधर एक्सप्रेस 11:35 घंटे देरी से आयी। वहीं जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस और बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस भी प्रभावित रहीं। 

विमान सेवाएं प्रभावित

शनिवार रात मुंबई से आने वाला गो एयर का विमान जीआठ-2610  शनिवार रात 8:13 बजे रवाना हुआ था। लखनऊ में खराब मौसम केचलते इस विमान को कोलकाता भेज दिया गया। वहां से विमान रात 2:26 बजे लखनऊ पहुंचा। रविवार को मुंबई से लखनऊ  आने वाला विमान 6ई-6446 और 6ई-5317 एक घंटे देरी से आया। लखनऊ से दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान 6ई-5306 करीब 50 मिनट देरी से रवाना हुआ। दिल्ली से लखनऊ आने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-6528 एक घंटे , विस्तारा का विमान यूके-972 लगभग 30 मिनट, इंडिगो का विमान 6ई-943 लगभग 60 मिनट की देरी से आया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.