Move to Jagran APP

KBC Season-12: पर्वतारोही अरुणिमा से महानायक ने पूछा, कौन से भगवान पहाड़ के साथ दिखते हैं...

कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड की हॉट सीट पर बैठी पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा और उनके पति गौरव को इनाम जीतने से अधिक इस बात की खुशी थी उनकी मुलाकात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से हो रही।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 11 Dec 2020 10:32 PM (IST)Updated: Sat, 12 Dec 2020 06:20 AM (IST)
KBC Season-12: पर्वतारोही अरुणिमा से महानायक ने पूछा, कौन से भगवान पहाड़ के साथ दिखते हैं...
अरुणिमा ने बताया कि केबीसी के विशेष एपिसोड में उन्होंने साढ़े 12 लाख की रकम जीती।

लखनऊ, [पुलक त्रिपाठी]। केबीसी पहुंची पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा का सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से रुबरु होना भी यादगार रहा।एपिसोड के प्रतिभागी खास थे यही कारण था कि केबीसी द्वारा सवालों की झड़ी भी उम्दा ही रही।अरुणिमा के पर्वतारोही होने के कारण सवाल इस क्षेत्र से भी जुड़े रहे। साथ मे उनके पति भी थे, जो इंजीनियरिंग कर चुके है। यही कारण रहा कि तकनीकी से भी जुड़े सवाल इनसे पूछे गए। दोनों देश दुनिया की सैर कर चुके हैं, इसीलिए उससे भी जुड़े सवाल शामिल रहे।

loksabha election banner

कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड की हॉट सीट पर बैठी पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा और उनके पति गौरव को इनाम जीतने से अधिक इस बात की खुशी थी उनकी मुलाकात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से हो रही। रहा नहीं गया तो एपिसोड के दौरान अरुणिमा सिन्हा ने इस बात का जिक्र भी कर दिया। इनाम में जीती गई रकम को अरुणिमा हेपेटाइटिस बी पीड़ितों के इलाज पर खर्च करना चाहती हैं।

पूछे गए ये सवाल

एपिसोड के दौरान महानायक ने सवाल किया विश्व की ऐसी पहली महिला कौन है जिन्होंने एवरेस्ट के साथ विश्व की सात पर्वत चोटियों को क्लाइम्ब किया है। अरुणिमा के सामने चार विकल्प थे,

  1. बचेंद्री पाल
  2. प्रेमलता अग्रवाल
  3. संतोष यादव और
  4. जमको तबइ

जिसमें अरुणिमा ने जापान की जमको तबइ चुना। सवाल का जवाब सही था।

ऐसे ही कुछ अन्य सवाल थे

अक्सर कौन से भगवान पहाड़ के साथ दिख जाते हैं। अरुणिमा ने हनुमानजी चुना और अगले सवाल पर बढ़ गईं।

इसी तरह एक सवाल चुंबक से जुड़ा था, इसका जवाब अरुणिमा के बगल बैठे उनके पति गौरव ने दिया।

एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कुछ तस्वीरें दिखाई, इस पर अरुणिमा ने उसे लंदन की तस्वीर बताई।

ऐसा ही एक सवाल दंगल फ़िल्म पर वीडियो को दिखाते हुए था। पूछा गया था कि इस फ़िल्म के निदेशक कौन हैं..?

जवाब था: नीतेश तिवारी।

सवाल: महात्मा बुद्ध को मरणोपरांत उत्तर प्रदेश में कहां रखा गया?

जवाब था: कुशीनगर

अलवर, भरतपुर, बीकानेर और बूंदी किस लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन के कोच के नाम हैं।

सही सवाल: पैलेस ऑन व्हील

सवाल : बनारस एयरपोर्ट का क्या नाम है?

  1. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट
  2. सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट
  3. विवेकानंद एयरपोर्ट
  4. पंडित लाल बहादुर शास्‍त्री एयरपोर्ट

जवाब में अरुणिमा को कॉल टू फ्रेंड लेना पड़ा। जवाब में उनकी दोस्‍त ने पंडित लाल बहादुर शास्‍त्री एयरपोर्ट का सुुुुुझाव द‍ि‍या। जो सही था।

अमि‍ताभ बच्‍चन ने की प्रशंसा

एपिसोड के दौरान ही सदी के महानायक ने अरुणिमा की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने अरुणिमा से कहाकि आप गोल इंस्पायर हैं। अरुणिमा की माने तो सदी के महानायक ने कहा कि हम तो फ़िल्म में काम करते हैं, अक्सर हम लोग एक्सीडेंट को देखते हैं मगर आपके साथ तो रियल में घटना हुई और आप अपने पैरों पर खड़ी हुईं।

साढ़े 12 लाख रुपये जीते

अरुणिमा ने बताया कि केबीसी के विशेष एपिसोड में उन्होंने साढ़े 12 लाख की रकम जीती। अरुणिमा तो कहना कि उन्हें 25 लाख तक के सवालों को जीतने की पूरी उम्मीद थी। शुरुआती दौर में तो थोड़ा नर्वस फील किया मगर सवालों के जवाब देते देते हौसला बढ़ गया था और इस बात की उम्मीद जग गई थी कि पच्चीस लाख तक आसानी से जीत सकेंगे, मगर समय कम पड़ जाने के कारण आगे नहीं खेल सकीं। उनका कहना था कि जीती हुई रकम को दिव्यांगों की सहायता के लिए इस्तेमाल में आने वाले उपकरण पर खर्च करेंगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.